पूर्णिया: जिले के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएनगंज के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने बाइक सवार मां-बेटे पर गोली चला दी. गोली बाइक चला रहे युवक के सिर में लगी. वहीं एक गोली महिला के सिर को छूते हुए निकल गई. घायल के परिजन ने स्थानीय थाने में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सरसी से खरीदारी के लिए पूर्णिया जा रहे थे दोनों
घटना की जानकारी देते हुए घायल के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी शीला देवी और बेटा रवि सरसी से पूर्णिया खरीदारी के लिए बाइक से निकले थे. वे लोग जैसे ही सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज के समीप पहुंचे. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी इन लोगों को बाइक रोकने की बात कही. जैसे ही इन लोगों ने बाइक रोकी, वैसे ही अपराधी महिला के गले से सोने के चेन छीन लिया. वहीं अपराधी रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.
घायल युवक अब खतरे से बाहर
घायल के परिजनों ने बताया कि सभी अपराधी उन्हीं के गांव सरसी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान इन लोगों ने कर ली है. यह सभी पहले से ही अपराधिक छवि के हैं और इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं घायल के परिजन द्वारा स्थानीय थाने में 4 लोगों को नामजद बनाया गया है. दोनों घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.