पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में गुरुवार देर रात 4 अपराधियों ने वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना पूर्णिया शहर के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station) के अग्निशमन विभाग के ऑफिस के पास घटी. वार्ड नंबर 45 के पार्षद विजय उरांव घर लौट रहे थे तभी उनपर हमला किया गया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: गोली चलते ही दूर खड़ी महिलाएं भागी, कुत्ता भागा, जिसको लगा वह ऐसे कराहकर हुआ बेहोश
विजय उरांव ने बताया कि मैं अपने मित्र पार्षद पोलो पासवान के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात को अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग के ऑफिस के पास 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने रोका.
विजय उरांव ने कहा, "अपराधियों ने मेरा नाम पूछा. मैंने अपना नाम बताया तभी अपराधियों ने बाइक से लोहे का रॉड निकालकर हमला कर दिया. अपराधियों ने मेरे पास जो भी सामान थे उसे छीनने की कोशिश की. मेरे सिर में गंभीर चोट लगी है."
विजय उरांव के परिजनों के अनुसार एक अपराधी का पता लग गया है. एससी/एसटी थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है. विजय का इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत