पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मवेशी की तस्करी करते तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पूर्णिया पुलिस को उस समय सफलता मिली जब एक कंटेनर से लगभग तीन दर्जन मवेशी की तस्करी की जा रही थी. तस्कर के द्वारा मवेशी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मेघालय ले जाया जा रहा था. पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशी को बरामद कर लिया है. इसके साथ गिरफ्तार तस्कर के पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime : ओडिशा की लेडी डॉन कराती हैं गांजे की तस्करी, महिलाओं से ही भिजवाती हैं खेप, पकड़े जाने पर खुलासा
बांग्ला देश व नेपाल के रास्ते तस्करीः बता दें कि तस्करों के द्वारा लगातार मवेशी की तस्करी का मामला सामने आता रहा है. पूर्णिया सीमांचल का इलाका बांग्ला देश व नेपाल के बॉडर से सटा रहने की बजह से तस्कर को तस्करी में आसानी होती है. इसके लिए वह इस इलाके से निकलने की कोशिश करता है.
वाहन जांच में मिली सफलताः शनिवार को इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि एक एक कंटेनर में मवेशी को उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर नगर से लेकर मेघालय ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाईः पुलिस पकड़े गए तश्कर से पूछताछ कर रही है. अब देखना यह है कि इस तस्करी के पीछे कौन गिरोह सक्रिय है. यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा. बता दें जिले में लगातार इस तरह की कार्रवाई होती रही है. यह पहली बार नहीं है जब इतनी संख्या में मवेशी को जब्त किया गया है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.