पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने खुदकुशी की है. मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो चंपानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पिछले 5 महीने से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था. मृतक के परिजन को फोन से जानकारी मिली कि अमित ने आत्महत्या कर ली है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
जेल में बंद कैदी ने दी जान: कैदी ने जेल के अंदर ही अपनी जान दे दी. इस बात की जानकारी जैसे ही कैदियों को मिली, वहां हड़कंप मच गया. मृतक युवक पॉक्सो एक्ट में सजायाफ्ता था. वह पिछले 5 महीने से जेल में बंद था. बताया जाता है कि संध्या गिनती में कम पाए जाने पर जेल के सिपाहियों ने जब गिनती से गायब बंदी की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया है.
सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं: कारा के हेड वार्डन अजय कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है. वहीं कैदी की मौत के बाद से सेंट्रल जेल प्रशासन और जेल में बंद दूसरे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि सेंट्रल जेल में बंद इस कैदी ने आखिर क्यों जान दी, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं सेंट्रल जेल प्रशासन इसे लेकर कुछ भी कहने से साफ बचता दिखाई दे रहा है.
कोर्ट में पेशी से एक दिन पहले की खुदकुशी: मृतक कैदी की पहचान चंपानगर थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता रविंद्र महतो ने बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा फोन पर बताया गया कि उनके बेटे ने जेल के अंदर खुदकुशी कर ली है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है. आज अमित को कोर्ट में पेश होना था.
"गांव के एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के मामले में अमित पिछले 5 महीने से जेल में बंद था. एक दिन पहले अमित की मां उससे जेल में मिलकर वापस घर लौटी थी. उसने मां को बताया कि जेल के अंदर उसे अच्छा नहीं लगता है, उसे घुटन महसूस होती है"- मृतक के पिता
ये भी पढ़ें:
पूर्णिया: जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
जेल में कैदी ने ब्लेड से रेत ली गर्दन, अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप