ETV Bharat / state

Purnea Suicide: आम के बगीचे में मिला अग्निवीर अभ्यर्थी का शव, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप - हत्या करने का आरोप

पूर्णिया में आम के बगीचे में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोस के युवक पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में आम के बगीचे में मिला युवक का शव
पूर्णिया में आम के बगीचे में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:26 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अग्निवीर अभ्यर्थी का संदिग्ध अवस्था में आम के बगीचे में शव मिला है. घटना रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान के टीकापट्टी बैरिया के बगरी टोला गांव निवासी 24 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में हुई है. आंनद की 8 महीने पहले शादी हुई थी. आंनद की बहन और भाई ने पड़ोस के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Purnea News: दो दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद, पिता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

शरीर पर ताजे जख्म के कई निशान: घटना के संबंध में मृतक की दीदी प्रीति कुमारी और भाई आगम कुमार ने कहा कि उनका छोटा भाई आनंद कुमार घर से जरूरी काम की बात कहकर निकला था. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बगल के आम के बगीचे में आनंद का शव पड़ा हुआ है. परिजन दौड़कर आम के बगीचे में पहुंचे. जहां उसके भाई का संदिग्ध अवस्था में शव मिला.आनंद के शरीर पर ताजे जख्म के कई निशान हैं. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या कर दी गई है.

पड़ोसी ने जान से मार देने की दी थी धमकी: भाई आगम कुमार ने कहा कि गांव के ही पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. आनंद पढ़ने में तेज था. उसने अग्निवीर परीक्षा की दौड़ और मेडिकल पास कर ली थी. लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था.पड़ोसी का बेटा भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मगर वह यह परीक्षा नहीं निकाल सका था. जिसके बाद वह भाई से ईर्ष्या की भावना रखने लगा. कुछ दिन पहले हुई नोकझोंक में पड़ोसी के बेटे ने मार देने की धमकी दी थी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

"पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -सिपाही-

"मेरा भाई पढ़ने में काफी तेज था.अग्निवीर परीक्षा की दौड़ और मेडिकल पास कर ली थी. पड़ोसी उससे ईर्ष्या करता था. कुछ दिन पहले हुई नोकझोंक में पड़ोसी के बेटे ने जान से मार देने की धमकी दी थी. पड़ोसी के बेटे ने ही मेरे भाई की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया. "-आगम कुमार, मृतक का भाई

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अग्निवीर अभ्यर्थी का संदिग्ध अवस्था में आम के बगीचे में शव मिला है. घटना रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान के टीकापट्टी बैरिया के बगरी टोला गांव निवासी 24 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में हुई है. आंनद की 8 महीने पहले शादी हुई थी. आंनद की बहन और भाई ने पड़ोस के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Purnea News: दो दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद, पिता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

शरीर पर ताजे जख्म के कई निशान: घटना के संबंध में मृतक की दीदी प्रीति कुमारी और भाई आगम कुमार ने कहा कि उनका छोटा भाई आनंद कुमार घर से जरूरी काम की बात कहकर निकला था. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बगल के आम के बगीचे में आनंद का शव पड़ा हुआ है. परिजन दौड़कर आम के बगीचे में पहुंचे. जहां उसके भाई का संदिग्ध अवस्था में शव मिला.आनंद के शरीर पर ताजे जख्म के कई निशान हैं. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या कर दी गई है.

पड़ोसी ने जान से मार देने की दी थी धमकी: भाई आगम कुमार ने कहा कि गांव के ही पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. आनंद पढ़ने में तेज था. उसने अग्निवीर परीक्षा की दौड़ और मेडिकल पास कर ली थी. लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था.पड़ोसी का बेटा भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मगर वह यह परीक्षा नहीं निकाल सका था. जिसके बाद वह भाई से ईर्ष्या की भावना रखने लगा. कुछ दिन पहले हुई नोकझोंक में पड़ोसी के बेटे ने मार देने की धमकी दी थी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

"पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -सिपाही-

"मेरा भाई पढ़ने में काफी तेज था.अग्निवीर परीक्षा की दौड़ और मेडिकल पास कर ली थी. पड़ोसी उससे ईर्ष्या करता था. कुछ दिन पहले हुई नोकझोंक में पड़ोसी के बेटे ने जान से मार देने की धमकी दी थी. पड़ोसी के बेटे ने ही मेरे भाई की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया. "-आगम कुमार, मृतक का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.