ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना वैक्सीन का डोज हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', लोगों को सता रहा संक्रमण का डर - कोरोना

कोरोना के दूसरे लहर से लोगों में डर है. इसके चलते लोग बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. पूर्णिया में टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की डोज खत्म हो गई है, जिसके चलते लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है.

corona vaccination centre
कोरोना टीकाकरण केंद्र
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:08 PM IST

पूर्णिया: कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते संक्रमण के कारण जहां टीकाकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ बढ़ी है. वहीं, जिले के सभी कोरोना टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की डोज खत्म हो जाने से लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है.

Notice
वैक्सीन खत्म होने संबंधी नोटिस.

यह भी पढ़ें- बिना मास्क पहने रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तो देना होगा 500 रुपए जुर्माना

शुक्रवार को जब लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए गए तो वैक्सीन की डोज की खत्म होने की नोटिस देख निराश हो गये. इस दौरान वृद्ध व महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सभी सेंटरों से गायब हुई वैक्सीन
वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे बीते दो दिन से वैक्सीन की डोज के लिए परेशान हैं. अपने काम-धंधे छोड़कर वैक्सीनेशन सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं. सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर आने से पहले गुलाबबाग और जिला स्कूल स्थित सेंटर पर गए थे. वहां वैक्सीन की डोज खत्म होने की बात बताई गई. आज सदर अस्पताल पंहुचे तो यहां भी वैक्सीन खत्म है. इसके चलते एक बार फिर लौटना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई लोगों की चिंता
टीकाकरण केंद्र पर आए लोगों ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. यह पहले की लहर से अधिक खतरनाक है. जिले में भी 100 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार को पूरी तैयारी रखनी चाहिए लेकिन सभी सेंटरों से वैक्सीन गायब हैं. यह सरकार की तैयारियों की पोल खोलता है.

गुलाबबाग से आए एक व्यक्ति ने बताया कि सदर अस्पताल और जिले के पीएचसी या एपीएचसी में ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों से भी वैक्सीन गायब है. वहीं, वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते एक बार फिर से संक्रमण के फैलने का डर लोगों को सताने लगा है.

सिविल सर्जन बोले- प्रयास जारी
टीका खत्म होने के संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि हमलोग लगातार प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों तक पहुंचे ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- एक सप्ताह में नाइट कर्फ्यू संभव, CM नीतीश करेंगे जिलाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श

पूर्णिया: कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते संक्रमण के कारण जहां टीकाकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ बढ़ी है. वहीं, जिले के सभी कोरोना टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की डोज खत्म हो जाने से लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है.

Notice
वैक्सीन खत्म होने संबंधी नोटिस.

यह भी पढ़ें- बिना मास्क पहने रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तो देना होगा 500 रुपए जुर्माना

शुक्रवार को जब लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए गए तो वैक्सीन की डोज की खत्म होने की नोटिस देख निराश हो गये. इस दौरान वृद्ध व महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सभी सेंटरों से गायब हुई वैक्सीन
वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे बीते दो दिन से वैक्सीन की डोज के लिए परेशान हैं. अपने काम-धंधे छोड़कर वैक्सीनेशन सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं. सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर आने से पहले गुलाबबाग और जिला स्कूल स्थित सेंटर पर गए थे. वहां वैक्सीन की डोज खत्म होने की बात बताई गई. आज सदर अस्पताल पंहुचे तो यहां भी वैक्सीन खत्म है. इसके चलते एक बार फिर लौटना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई लोगों की चिंता
टीकाकरण केंद्र पर आए लोगों ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. यह पहले की लहर से अधिक खतरनाक है. जिले में भी 100 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार को पूरी तैयारी रखनी चाहिए लेकिन सभी सेंटरों से वैक्सीन गायब हैं. यह सरकार की तैयारियों की पोल खोलता है.

गुलाबबाग से आए एक व्यक्ति ने बताया कि सदर अस्पताल और जिले के पीएचसी या एपीएचसी में ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों से भी वैक्सीन गायब है. वहीं, वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते एक बार फिर से संक्रमण के फैलने का डर लोगों को सताने लगा है.

सिविल सर्जन बोले- प्रयास जारी
टीका खत्म होने के संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि हमलोग लगातार प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों तक पहुंचे ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- एक सप्ताह में नाइट कर्फ्यू संभव, CM नीतीश करेंगे जिलाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.