ETV Bharat / state

मदन मोहन झा दिल्ली रवाना, सीट शेयरिंग को लेकर आलाकमान से करेंगे बातचीत - बिहार महासमर 2020

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन मोहन झा ने बताया कि हमारी पार्टी में पहले से यह परंपरा रही है कि आलाकमान ही उम्मीदवारों का चयन करता है.

etv bharat
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:48 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. तीन चरण में बिहार में मतदान होना है. अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों का लिस्ट नहीं जारी किया है. महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है. यही कारण है कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हुए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली के लिए रवाना.

आलाकमान से मिलने गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष हैं और कोई भी फैसला कांग्रेस पार्टी में आलाकमान लेता है. निश्चित तौर पर चुनाव का वक्त है और आलाकमान से मिलने ही हम दिल्ली जा रहे हैं.


सीट शेयरिंग को लेकर फंसा है पेंच
राजद के साथ सीट शेयरिंग मामले को लेकर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार किया. लेकिन साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी में पहले से यह परंपरा रही है कि आलाकमान ही उम्मीदवारों का चयन करता है. निश्चित तौर पर उसी को लेकर हम आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं.


ज्यादा सीट लेने पर अड़ी है कांग्रेस
महागठबंधन में कांग्रेस प्रमुख घटक है. लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही है कि राजद ने विधानसभा चुनाव में उन्हें 58 सीट देने की बात कही है और कांग्रेस नेता इससे ज्यादा सीट लेने पर अड़े हुए हैं. उसी मामले को लेकर आज मदन मोहन झा दिल्ली रवाना हुए हैं. अब देखना यह है कि कांग्रेस के आलाकमान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या निर्णय लेती है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. तीन चरण में बिहार में मतदान होना है. अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों का लिस्ट नहीं जारी किया है. महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है. यही कारण है कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हुए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली के लिए रवाना.

आलाकमान से मिलने गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष हैं और कोई भी फैसला कांग्रेस पार्टी में आलाकमान लेता है. निश्चित तौर पर चुनाव का वक्त है और आलाकमान से मिलने ही हम दिल्ली जा रहे हैं.


सीट शेयरिंग को लेकर फंसा है पेंच
राजद के साथ सीट शेयरिंग मामले को लेकर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार किया. लेकिन साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी में पहले से यह परंपरा रही है कि आलाकमान ही उम्मीदवारों का चयन करता है. निश्चित तौर पर उसी को लेकर हम आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं.


ज्यादा सीट लेने पर अड़ी है कांग्रेस
महागठबंधन में कांग्रेस प्रमुख घटक है. लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही है कि राजद ने विधानसभा चुनाव में उन्हें 58 सीट देने की बात कही है और कांग्रेस नेता इससे ज्यादा सीट लेने पर अड़े हुए हैं. उसी मामले को लेकर आज मदन मोहन झा दिल्ली रवाना हुए हैं. अब देखना यह है कि कांग्रेस के आलाकमान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या निर्णय लेती है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.