ETV Bharat / state

CM नीतीश की हरियाला यात्रा दुकानदारों पर पड़ी भारी, बिना सूचना के उजाड़ दिए गए दुकान - नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह

मंगलवार को जल-जीवन हरियाली यात्रा के छठे पड़ाव में नीतीश कुमार पूर्णिया आए थे. उनके आवागमन से ठीक पहले जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.

purnia
दुकान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:41 AM IST

पूर्णिया: जल-जीवन-हरियाली यात्रा की कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का जिले का दौरा हजारों फुटपाथ दुकानदारों को महंगा पड़ा. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन के बुलडोजर ने फुटपाथ पर लगे दुकानों को बिना किसी सूचना के तोड़ डाला. इस वजह से गरीब दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

बिना किसी सूचना के ध्वस्त किए दुकान
दरअसल, मंगलवार को जल-जीवन हरियाली यात्रा के छठे पड़ाव में नीतीश कुमार पूर्णिया आए थे. उनके आवागमन से ठीक पहले जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर ने कई गरीब दुकानदारों के दुकानों को ध्वस्त कर डाला. इस दौरान दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई.

purnia
कई दुकान उजाड़े गए

सीएम को खुश करने के लिए चलाया अभियान
जिला प्रशासन की ओर से सीएम नीतीश कुमार के लिए उन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जहां से उनका काफिला गुजरना था. अतिक्रमण का हवाला देकर यह अभियान गिरिजा चौक, लाइन बाजार, मधुबनी, हरदा, टैक्सी स्टैंड जैसे दर्जनों मुख्य सड़कों पर चला.

purnia
मोदी की जीत पर मुफ्त चाय बांटने वाले दुकानदार महादेव

दुकानदारों को नुकसान
दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन दुकानों को भी तोड़ा गया, जो सरकारी सीमांकन से बाहर थे. यही नहीं, नगर निगम इन दुकानों से रुपये भी वसूलता था, जिनके कुछ पुराने रशीद भी इनके पास मौजूद हैं. दर्जनों दुकानदारों ने नगर निगम की सलाह मानकर दुकानदार संघ के पहचान पत्र के लिए सालों पहले आवेदन किया था. लेकिन, निगम की सुस्ती का नतीजा इन दुकानदारों को झेलना पड़ा.

हरियाला यात्रा सैकड़ों दुकानदारों को पड़ा महंगा

मोदी की जीत पर मुफ्त में चाय पिलाया था
शहर के जेल रोड स्थित चाय की दुकान लगाने वाले महादेव भी इस अतिक्रमण हटाने के अभियान का शिकार हुए. बता दें कि इन्होंने बीते आम चुनाव में एनडीए की जीत और मोदी के दोबारा पीएम बनने पर सभी ग्राहकों को पूरे दिन मुफ्त चाय सेवा दिया था. साथ ही रात में दावत की व्यवस्था भी की थी. आज ऐसे हजारों दुकानदारों में सरकार के प्रति नाराजगी है. दुकानदार महादेव का कहना है कि प्रशासन के इस कदम से दुकानदारों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है.

वहीं, इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- बोले BJP विधायक- नहीं हूं विश्वकर्मा महाराज, जो करवा दूं सड़क का निर्माण

पूर्णिया: जल-जीवन-हरियाली यात्रा की कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का जिले का दौरा हजारों फुटपाथ दुकानदारों को महंगा पड़ा. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन के बुलडोजर ने फुटपाथ पर लगे दुकानों को बिना किसी सूचना के तोड़ डाला. इस वजह से गरीब दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

बिना किसी सूचना के ध्वस्त किए दुकान
दरअसल, मंगलवार को जल-जीवन हरियाली यात्रा के छठे पड़ाव में नीतीश कुमार पूर्णिया आए थे. उनके आवागमन से ठीक पहले जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर ने कई गरीब दुकानदारों के दुकानों को ध्वस्त कर डाला. इस दौरान दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई.

purnia
कई दुकान उजाड़े गए

सीएम को खुश करने के लिए चलाया अभियान
जिला प्रशासन की ओर से सीएम नीतीश कुमार के लिए उन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जहां से उनका काफिला गुजरना था. अतिक्रमण का हवाला देकर यह अभियान गिरिजा चौक, लाइन बाजार, मधुबनी, हरदा, टैक्सी स्टैंड जैसे दर्जनों मुख्य सड़कों पर चला.

purnia
मोदी की जीत पर मुफ्त चाय बांटने वाले दुकानदार महादेव

दुकानदारों को नुकसान
दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन दुकानों को भी तोड़ा गया, जो सरकारी सीमांकन से बाहर थे. यही नहीं, नगर निगम इन दुकानों से रुपये भी वसूलता था, जिनके कुछ पुराने रशीद भी इनके पास मौजूद हैं. दर्जनों दुकानदारों ने नगर निगम की सलाह मानकर दुकानदार संघ के पहचान पत्र के लिए सालों पहले आवेदन किया था. लेकिन, निगम की सुस्ती का नतीजा इन दुकानदारों को झेलना पड़ा.

हरियाला यात्रा सैकड़ों दुकानदारों को पड़ा महंगा

मोदी की जीत पर मुफ्त में चाय पिलाया था
शहर के जेल रोड स्थित चाय की दुकान लगाने वाले महादेव भी इस अतिक्रमण हटाने के अभियान का शिकार हुए. बता दें कि इन्होंने बीते आम चुनाव में एनडीए की जीत और मोदी के दोबारा पीएम बनने पर सभी ग्राहकों को पूरे दिन मुफ्त चाय सेवा दिया था. साथ ही रात में दावत की व्यवस्था भी की थी. आज ऐसे हजारों दुकानदारों में सरकार के प्रति नाराजगी है. दुकानदार महादेव का कहना है कि प्रशासन के इस कदम से दुकानदारों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है.

वहीं, इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- बोले BJP विधायक- नहीं हूं विश्वकर्मा महाराज, जो करवा दूं सड़क का निर्माण

Intro:जल-जीवन हरियाली यात्रा की कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का जिले के दौरे पर आना हजारों फुटपाथ दुकानदारों पर भारी पड़ा। सीएम को खुश करने की जुगत में प्रशासन के बुलडोजर ने फुटपाथ किनारे लगे गरीब दुकानदारों को भारी नुकसान किया है। एक अनुमान के मुताबिक यह क्षति लाखों की है। वहीं बगैर किसी सूचना के बुलडोजर का कहर हजारों घरों के चूल्हे बुझा गया।


Body:सीएम विजिट को ले दुकानों पर चला था निगम का बुलडोजर....

दरअसल मंगलवार को जल-जीवन हरियाली यात्रा के छठे पड़ाव में सीएम नीतीश कुमार की एंट्री होनी थी। लिहाजा इससे ठीक पहले जिला प्रशासन बगैर किसी पूर्व सूचना के भारी-भरकम बुलडोजर लिए उन सभी सड़कों पर पंहुचा। जिन से होकर
सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरना था। गरीब दुकानदारों को बगैर कोई मोहलत दिए फुटपाथ किनारे लगे दुकानों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। अतिक्रमण का हवाला देकर यह अभियान गिरिजा चौक ,लाइन बाजार ,मधुबनी ,हरदा, टैक्सी स्टैंड जैसे दर्जनों मुख्य सड़कों पर चला। जिसके बाद फुटकर दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। एक अनुमान के मुताबिक यह क्षति लाखों में है।।


वेंडिंग जोन की राशिद देने वाले दुकानकार भी बने निशाना...


पीड़ित फुटकर दुकानदार अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहते हैं कि हैरत की बात यह है कि अपनी कमी छिपाता प्रशासन का यह डंडा जेल रोड़ जैसे सड़क किनारे लगे फुटपाथ से कोसो दूर बने उन सैकड़ों दुकानों पर भी चलाया गया। जो सरकारी सीमांकन से बाहर चल रहे थे। इतना ही नहीं बजापते इसके लिए नगर निगम इसके एवज में इनसे रुपए भी बसूल करती है। जिनके कुछ पुराने रशीद भी इनके पास मौजूद हैं। हालांकि निगम ने बीते कुछ माह से यह रशीद देने बंद कर दी है। लिहाज़ा ऐसे में सवाल उठने जायज हैं कि जिले की वे सड़कें जो वेंडिंग जोन एरिये में नहीं आता। यहां चलाई जा रही दुकानों से बसूली गई राशि आखिर कहां जाती है।


खामी सिस्टम की गाज दुकानकारों पर.....


पीड़ित चाय दुकानदार संतोष कुमार बताते हैं कि वे और इस मार्ग पर दुकान चलाने वाले दर्जनों दुकानदारों ने नगर निगम की सलाह मानकर फुटकर दुकानदार संघ के पहचान पत्र के लिए वर्षों पहले आवेदन किया था। इसके तहत सड़क किनारे सरकारी सीमांकन से एक नियत दूरी पर फुटकर दुकानदारों द्वारा दुकान खोले जा सकते थे। मगर निगम की सुस्ती से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। और आज तक इन्हें यह मुहैया नहीं कराई जा सकी।जिसका खामियाजा गरीब फुटकर दुकानदारों को भुगतना पड़ा।
अपनी इस गलती को झापने की होड़ में प्रशासन का बुलडोजर कहर बनकर इनपर बरपा। ऐसे दुकान और इन दुकानों में रखे सामान पूरी संवेदनहीनता के साथ बर्बाद कर दिए गए।

bite 1- संतोष कुमार , पीड़ित दुकानदार


मोदी की जीत पर मुफ्त चाय पिलाने वाले महादेव को लाखों का नुकसान...


हैरत की बात है कि इस प्रशासनिक जल्दबाजी के कोपभाजन जेल रोड स्थित चाय की दुकान लगाने वाले वे महादेव भी बने। जो बीते आम चुनावों में एनडीए की जीत और मोदी के दोबारा पीएम बनने के बाद सभी ग्राहकों के लिए पूरे दिन मुफ्त चाय सेवा व रात्रि में दावत की व्यवस्था की थी। लिहाजा वे चाय दुकानदार
जो कल तक मोदी व सीएम नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते थे। आज ऐसे हजारों फुटकर दुकानदारों में सरकार के प्रति नाराजगी और उग्र उबाल है। महादेव कहते हैं कि प्रशासन के इस कदम से फुटकर दुकानदारों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी वयाप्त हुई है।

बाईट 2- महादेव ,पीड़ित दुकानदार

बाईट3- शंकर यादव , पीड़ित दुकानदार
बाईट4- मो फैसल ,पीड़ित दुकानदार
बाईट5- मो सैजाद ,पीड़ित दुकानदार

वहीं इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह से फोन कर जब जवाब और प्रतिक्रिया जानने के लिए समय मांगा गया। तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।


Conclusion:एक तरफ सूबे के सफर पर निकले सीएम नीतीश कुमार जहां जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत खुशहाल और बहार से भरे बिहार का सपना सजोए साथ चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ सिस्टम की सुस्ती और कमियों पर पर्दा डालते तरीके आम जनता में सरकार के प्रति निराशा ,आक्रोश और उबाल पैदा कर रहा है। फिलहाल फुटकर दुकानदारों पर कहर बनकर बरपा सरकारी बुलडोजर इसका ताजा उदाहरण है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.