पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. यहां पर सीआईडी के एक दारोगा और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगे हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों पर घर में काम करने वाली बच्ची को गर्म सलाखों से दागने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बच्ची किसी तरह वहां से जान बचाकर चाइल्ड लाइन पहुंची.
ये भी पढ़ें- ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बच्ची ने लगाए गंभीर आरोप
चाइल्ड लाइन में बच्ची ने जब अपनी आपबीती बताई तो सुनकर सब हैरान रह गए. बच्ची को कई जगह गर्म सलाखों से दागने के जख्म थे. बच्ची के अनुसार, वह नीतेश चौधरी के घर पिछले दो साल से काम करती थी. बच्ची ने बताया कि जब उसने नीतेश के दो साल के बच्चे को डांटा तो सीआईडी के दारोगा नीतेश और उनकी पत्नी ने उसके साथ जमकर मारपीट की.
गर्म सलाखों से दागा
यही नहीं, बच्ची का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से वह लोहे के गर्म सलाखों से उसके गाल, गर्दन और दोनों हाथ को दाग रहे हैं. बच्ची के शरीर पर कई जगह दाग के निशान मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची शनिवार को किसी तरह भागकर कुछ लोगों की मदद से चाइल्ड लाइन पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इधर, मामला सामने आने के बाद चाइल्ड लाइन ने इस घटना की सूचना एसपी को दे दी है. जानकारी के अनुसार, एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले की जांच महिला थाना प्रभारी कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, बच्ची का बयान दर्ज कर लिया गया है और बयान के आधार आगे की कार्रवाई की जा रही है.