ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - पूर्णिया

जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.

Purnea
Purnea
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:10 PM IST

पूर्णिया: जल जीवन हरियाली मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट जानने सीएम नीतीश कुमार सोमवार की रात पूर्णिया पहुंचे. सीएम के पहुंचते ही सर्किट हाउस को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैस कर दिया गया. यहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम अपनी यात्रा के तहत मंगलवार सुबह धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा जाएंगे. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर शहर के चप्पा-चप्पा में पोस्टर-बैनरों से सजा दिया गया है.

Purnea
जल जीवन हरियाली के तहत कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

कटिहार दौरा करना पड़ा रद्द
मौसम की खराब होने के कारण सीएम नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द करना पड़ा, जिसके बाद वें अरिरिया और किशनगंज के तय कार्यक्रमों को पूरा करते हुए सड़क रास्ते होकर पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सर्किट हाउस तक आने वाली सड़कों को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैश रखा गया है.

9 जिले के दौरे पर सीएम
जल जीवन हरियाली मिशन के छठे चरण के तहत सीमांचल और कोसी समेत कुल 9 जिले के दौरे पर सीएम निकले है. सीएम नीतीश कुमार की चार दिवसीय यात्रा का चौथा और यह आखिरी यात्रा है. सीएम नीतीश कुमार 1.12 एकड़ में फैले तालाब, पार्क, ओपन जिम और पौधा रोपण की ग्राउंड रिपोर्ट जानने पहुंचेंगे.

जल जीवन हरियाली यात्रा पर सीएम

समीक्षा बैठक करेंगे सीएम
जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल -जीवन ,हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम की यह समीक्षा बैठक तकरीबन 3 घण्टें तक चलेगी. जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन और प्रमंडलीय आईजी विनोद कुमार समेत पूर्णिया, अरिरिया, कटिहार और किशनगंज जिले के सभी बड़े आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

पूर्णिया: जल जीवन हरियाली मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट जानने सीएम नीतीश कुमार सोमवार की रात पूर्णिया पहुंचे. सीएम के पहुंचते ही सर्किट हाउस को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैस कर दिया गया. यहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम अपनी यात्रा के तहत मंगलवार सुबह धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा जाएंगे. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर शहर के चप्पा-चप्पा में पोस्टर-बैनरों से सजा दिया गया है.

Purnea
जल जीवन हरियाली के तहत कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

कटिहार दौरा करना पड़ा रद्द
मौसम की खराब होने के कारण सीएम नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द करना पड़ा, जिसके बाद वें अरिरिया और किशनगंज के तय कार्यक्रमों को पूरा करते हुए सड़क रास्ते होकर पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सर्किट हाउस तक आने वाली सड़कों को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैश रखा गया है.

9 जिले के दौरे पर सीएम
जल जीवन हरियाली मिशन के छठे चरण के तहत सीमांचल और कोसी समेत कुल 9 जिले के दौरे पर सीएम निकले है. सीएम नीतीश कुमार की चार दिवसीय यात्रा का चौथा और यह आखिरी यात्रा है. सीएम नीतीश कुमार 1.12 एकड़ में फैले तालाब, पार्क, ओपन जिम और पौधा रोपण की ग्राउंड रिपोर्ट जानने पहुंचेंगे.

जल जीवन हरियाली यात्रा पर सीएम

समीक्षा बैठक करेंगे सीएम
जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल -जीवन ,हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम की यह समीक्षा बैठक तकरीबन 3 घण्टें तक चलेगी. जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन और प्रमंडलीय आईजी विनोद कुमार समेत पूर्णिया, अरिरिया, कटिहार और किशनगंज जिले के सभी बड़े आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Intro:जल जीवन हरियाली मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट जानने सीएम नीतीश कुमार सोमवार रात पूर्णिया पहुंचे। सीएम के आते ही सर्किट हाउस को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैश रखा गया है। यहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम अपनी यात्रा के तहत मंगलवार सुबह धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा जाएंगे। इसी दिन दोपहर का समय सीएम की समीक्षा बैठक के लिए तय किया गया है। वहीं सीएम विजिट को ले शहर का चप्पा-चप्पा पोस्टर-बैनरों से पटा दिखाई दे रहा है।


Body:जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे सीएम....

हालांकि मौसम की खराबी की वजह से सीएम नीतीश कुमार को आज कटिहार दौरा रद्द करना पड़ा। जिसके बाद वे अरिरिया व किशनगंज के तय कार्यक्रमों को पूरा करते हुए सड़क रास्ते होकर पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे। वहीं सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सर्किट हाउस तक आने वाली सड़कों को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैश रखा गया है। इसके अतिरिक्त जिले के हर एक कोने पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। तमाम सड़कें और सरकारी विभाग चकाचक व बैनरों से पटे नजर आ रहे हैं।


दो शेड्यूल में बंटा है सीएम का पूर्णिया विजिट...


जल -जीवन ,हरियाली मिशन के छठे चरण के तहत सीमांचल व कोसी समेत कुल 9 जिले के दौरे पर निकले सीएम नीतीश कुमार की चार दिवसीय यात्रा का चौथा और आखिरी यात्रा है। सीएम शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार सुबह सर्किट हाउस की मॉर्निंग टी के बाद सीएम नीतीश कुमार का दो शेड्यूल होगा। सुबह सबसे पहले सीएम इस यात्रा के तहत जिला मुख्यालय से एसएच 65 होते हुए 24 किलोमीटर दूर धमदाहा प्रखंड के मॉडल पंचायत रूपसपुर खगहा जाएंगे।


तो ये है सीएम के रूपसपुर खगहा विजिट में शामिल.....

यहां उम्मीदतन 11 बजे सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन ,हरियाली मिशन अंतर्गत 1.12 एकड़ में फैले तालाब ,पार्क ,ओपन जिम व पौधा रोपण की ग्राउंड रिपोर्ट जानने पहुंचेगे। इस शेड्यूल में सीएम का दूसरा कार्यक्रम भी शामिल होगा। सरोवर से पूर्व की दिशा में स्थित पंचायत भवन से लगे लक्ष्मीनारायण सुधांशु पुस्तकालय को बतौर सौगात प्रसिद्ध लेखक व राजनीतिज्ञ लक्ष्मीनारायण सुधांशु के गांव वासियों को भेंट देंगे। इसके उदघाटन के बाद सीएम पर्यावरण से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे।



सीएम करेंगे जल जीवन हरियाली की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक..


जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर
जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल -जीवन ,हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम की यह समीक्षा बैठक तकरीबन 3 घण्टें तक चलेगी। जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन व प्रमंडलीय आईजी विनोद कुमार समेत पूर्णिया ,अरिरिया , कटिहार व किशनगंज जिले के सभी बड़े आलाधिकारी मौजूद रहेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.