पर्णिया: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है. ताजा मामला पूर्णिया के केहाट थाना (Kehat police station) क्षेत्र का है. जहां एक बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया. महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग रहा बदमाश धराया, लोगों ने जमकर की पिटाई
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: घटना थाना क्षेत्र के मधुबनी मोहल्ले में हुई है. महिला अपने घर जा रही थी. तभी बाइक पर सवार एक बदमाश महिला का चेन छीनकर फरार हो गया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस महिला से पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज में चेन छीनकर बदमाश मधुबनी बाजार की तरफ फरार होते देखा जा सकता है. इधर, महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर पुलिस पर दवाब बना रहे है.
गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी: महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस अपराधी को तलाश कर रही है. बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि होली को लेकर राज्य भर की पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके अपराध पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है. ऐसे में पुलिस की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेतिया में मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे दो चोरों की जमकर धुनाई, Video Viral
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP