पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया (Crime In Bihar) है. बेखौफ अपराधी खुलेआम लूटपाट और छिनतई जैसे वारदातों को बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र का है. जहां एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर सफाई कर रही थी. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. वहीं, पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद (Chain Snatching In Purnea) हो गई, पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
पूर्णिया में बुजुर्ग महिला से चेन की छिनतई: पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि दोनों बाइक सवार किसी के घर का पता पूछने के बहाने उसके पास आए और मौका मिलते ही गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.
CCTV में कैद हुई छिनतई की वारदात: बता दें कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े महिला से बड़ी आसानी से चेन की छिनतई कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े TCS कर्मचारी से सोने की चेन की छिनतई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP