पूर्णिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मण समाज को लेकर दिया गया विवादित बयान तुल पकड़ता जा रहा है. विभिन्न दलों के नेताओं ने मांझी के बयान की निंदा की है. हालांकि जीतन राम मांझी ने अपने बायन (Manjhi statement on Brahmin) पर सफाई भी दी लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है. अब यह मामला निंदा से आगे बढ़कर थाना और कोर्ट तक पहुंच गया है. उनका पुतला भी फूंका जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच दिया
पूर्णिया के आरएन साव चौक पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया. वहीं, इस समुदाय की ओर से मांझी के विवादित बयान पर स्थानीय थाने और व्यवहार न्यायालय में मामला (Case filed against Jitan Ram Manjhi) भी दर्ज करवाया गया है.
उसी दौरान पूर्णिया के आरएन साव चौक पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया और नारेबाजी भी की. पुतला दहन के समय चौक पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा की कुछ नेता ब्राह्मण समुदाय के लोगों पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं. मांझी के खिलाफ स्थानीय थाने एवं व्यवहार न्यायालय में मामला भी दर्ज करवाया गया है.
बता दें कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ब्राह्मण भाईयों को लेकर मेरे वीडियो के उतने ही अंश को वायरल किया जा रहा है, जिससे विवाद उत्पन्न हो. इसकी सत्यता जानने के लिए पूरा सुनने की आवश्यकता है. मेरे दिल में समाज के हर तबके के लिए उतनी ही इज्जत है, जितना मैं अपने परिवार के लिए करता हूं.
ये भी पढ़ें: पावर मिला नहीं दबंगई शुरू! नव निर्वाचित सरपंच पति ने महिला को थप्पड़े-थप्पड़े मारा, फिर कोड़े से की पिटाई
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP