पूर्णिया: शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिसके बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में जिला पुलिस महकमे ने स्थानीय थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट भिजवाया. जिसे पहन कर पुलिस कर्मियों ने तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की आगे की कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: टहलने निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर
150 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार हुआ थे आरोपी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बायसी थाने को शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. तस्कर ऑटो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पूर्णिया ला रहे हैं. सूचना के आलोक में बायसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 150 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों को पुलिस थाने ले आयी और हाजत में बंद कर दिया.
कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव निकली
जब न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनके जांच किए गये, तो गिरफ्तार आरोपियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गये. आनन-फानन में इसकी सूचना उन्होंने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट भिजवाया. जिसके बाद तस्करों को जेल भेजा गया.