पूर्णिया: जिले में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन जमीन के विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के गोसय घाट टोला का है. जहां जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
जमीन विवाद में हुई हत्या
बताया जाता है कि कृत्यानंद मंडल अपने भतीजे के जमीन विवाद को लेकर विपक्ष के लोगों को समझाने के लिए गए थे. लेकिन उनके समझाने से पहले ही विपक्षियों की ओर से लाठी से मारकर उनकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले 18 तारीख को पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. शुक्रवार घर में मजदूर से काम लगवाया गया. जिसे लेकर पड़ोसी उसका विरोध करने लगे. इस बात की जानकारी मृतक को मिली तो वह उन्हे समझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. जैसे ही वह घटनास्थल पहुंचे विपक्षियों ने उन पर लाठी से वार करना शुरू कर दिया.
मौके से फरार हुए आरोपी
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल किसी भी तरह का विवाद होने पर समझौता करने के बजाय लोग जानलेवा हमले को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, इस मामले का लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.