ETV Bharat / state

पूर्णिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत

पूर्णिया में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चे उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी बच्चे खेत में खेल रहे थे.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:31 PM IST

पूर्णियाः केके नगर थाना क्षेत्र(city police station) के काझा कोठी के पास आकाशीय बिजली(lightning) गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे बारिश के पानी में नहा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में डूबने से 5 बच्चों की मौत, शव बरामद

जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण आसमान में बिजली गरज रही थी. वहीं 4 बच्चे अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे. इस दौरान अगल बगल के लोग जो खेत में काम कर रहे थे वह तो सुरक्षित स्थानों पर चले गए. लेकिन बच्चे मौसम का लुफ्त उठाने के लिए खेत में ही बारिश के पानी में नहाने लगे.

इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और चारों बच्चों को अपनी आगोश में समा लिया. इसके बाद बच्चे के परिजन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक बच्चे की मौत पूर्णिया सदर अस्पताल लाने के क्रम में हुई.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

बता दें कि बिहार में इन दिनों मौसम का मिसाज बदला हुआ है. कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो कहीं भारी वर्षा भी हो रही है. मौसम विभाग ने भी बुधवार को जानकारी दी थी कि बिहार में 5 दिनों तक बारिश होने की संभवना है. ऐसे में छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलकर बारिश में खेलना खतरे से बाहर नहीं है. बारिश में नहाने का लुफ्त उठाना इन बच्चों की जान पर भारी पड़ गया.

पूर्णियाः केके नगर थाना क्षेत्र(city police station) के काझा कोठी के पास आकाशीय बिजली(lightning) गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे बारिश के पानी में नहा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में डूबने से 5 बच्चों की मौत, शव बरामद

जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण आसमान में बिजली गरज रही थी. वहीं 4 बच्चे अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे. इस दौरान अगल बगल के लोग जो खेत में काम कर रहे थे वह तो सुरक्षित स्थानों पर चले गए. लेकिन बच्चे मौसम का लुफ्त उठाने के लिए खेत में ही बारिश के पानी में नहाने लगे.

इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और चारों बच्चों को अपनी आगोश में समा लिया. इसके बाद बच्चे के परिजन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक बच्चे की मौत पूर्णिया सदर अस्पताल लाने के क्रम में हुई.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

बता दें कि बिहार में इन दिनों मौसम का मिसाज बदला हुआ है. कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो कहीं भारी वर्षा भी हो रही है. मौसम विभाग ने भी बुधवार को जानकारी दी थी कि बिहार में 5 दिनों तक बारिश होने की संभवना है. ऐसे में छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलकर बारिश में खेलना खतरे से बाहर नहीं है. बारिश में नहाने का लुफ्त उठाना इन बच्चों की जान पर भारी पड़ गया.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.