ETV Bharat / state

पूर्णिया: साइकिल से घूमकर स्वच्छता की अलख जगा रहे युवा लुइस दास - purnea latest news

लोगों के बीच स्वच्छता का अलख जगा रहे युवा लुइस दास. देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जुनूनी मुहिम लिए 25 साल के लुइस शनिवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को 'यूज डस्टबिन' और 'नो मोर प्लास्टिक' का संदेश दिया.

purnea
स्वच्छता का अलख जगा रहे युवा लुइस दास
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:49 PM IST

पूर्णियाः डगर लाख मुसीबतों से हीं भरी क्यों न हो, जब हौंसले बुलंद हों तो संकल्प को सिद्धि में बदलते वक्त नहीं लगता. इन पंक्तियों को सच साबित कर रहे हैं लोगों के बीच स्वच्छता का अलख जगा रहे युवा लुइस दास. देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जुनूनी मुहिम लिए 25 साल के लुइस साइकिल से घूम-घूमकर 'यूज डस्टबिन' और 'नो मोर प्लास्टिक' का संदेश देकर जन-जन को जागरूक कर रहे हैं.

डस्टबिन प्रयोग का बताया महत्व
बापू के स्वच्छ भारत सुंदर भारत का सपना साकार करने निकले लुइस शनिवार को अपने इस अभियान के तहत पूर्णिया पहुंचे. इसके तहत उन्होंने लोगों को डस्टबिन प्रयोग का महत्व बताया. लोगों ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं स्वच्छ भारत अभियान के बैनरों से सजी लुइस की यह साइकिल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई.

स्वच्छता की अलख जगा रहे युवा लुइस दास

उत्तराखंड के सीतापुर से हुई शुरूआत
लुइस की यह मुहिम तब शुरू हुई जब उन्होंने उत्तराखंड के सीतापुर स्थित डीएम दफ्तर के पास बिखड़ी पड़ी गंदगी को देखकर इसकी शिकायत करनी चाही. लेकिन डीएम ने मिलने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद वे डीएम दफ्तर के पास धरने पर बैठ गए.

तय कर चुके हैं हजारों किलोमीटर का फासला
लुइस अपने इस अभियान के तहत अब तक हजारों किलोमीटर का फासला तय कर चुके हैं. हरिद्वार से शुरू हुई उनकी यह मुहिम उत्तराखंड के कोने-कोने से होते हुए उत्तरप्रदेश पहुंची. जिसके बाद वे पूर्णिया पंहुचे.

purnea
लुइस दास

स्वच्छता के प्रति जागरूक करना मकसद
लुइस ने बताया कि उनकी इस मुहिम का असल मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. इस सफर के लिए उन्होंने साइकिल को इसलिए चुना ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा सके.

पूर्णियाः डगर लाख मुसीबतों से हीं भरी क्यों न हो, जब हौंसले बुलंद हों तो संकल्प को सिद्धि में बदलते वक्त नहीं लगता. इन पंक्तियों को सच साबित कर रहे हैं लोगों के बीच स्वच्छता का अलख जगा रहे युवा लुइस दास. देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जुनूनी मुहिम लिए 25 साल के लुइस साइकिल से घूम-घूमकर 'यूज डस्टबिन' और 'नो मोर प्लास्टिक' का संदेश देकर जन-जन को जागरूक कर रहे हैं.

डस्टबिन प्रयोग का बताया महत्व
बापू के स्वच्छ भारत सुंदर भारत का सपना साकार करने निकले लुइस शनिवार को अपने इस अभियान के तहत पूर्णिया पहुंचे. इसके तहत उन्होंने लोगों को डस्टबिन प्रयोग का महत्व बताया. लोगों ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं स्वच्छ भारत अभियान के बैनरों से सजी लुइस की यह साइकिल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई.

स्वच्छता की अलख जगा रहे युवा लुइस दास

उत्तराखंड के सीतापुर से हुई शुरूआत
लुइस की यह मुहिम तब शुरू हुई जब उन्होंने उत्तराखंड के सीतापुर स्थित डीएम दफ्तर के पास बिखड़ी पड़ी गंदगी को देखकर इसकी शिकायत करनी चाही. लेकिन डीएम ने मिलने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद वे डीएम दफ्तर के पास धरने पर बैठ गए.

तय कर चुके हैं हजारों किलोमीटर का फासला
लुइस अपने इस अभियान के तहत अब तक हजारों किलोमीटर का फासला तय कर चुके हैं. हरिद्वार से शुरू हुई उनकी यह मुहिम उत्तराखंड के कोने-कोने से होते हुए उत्तरप्रदेश पहुंची. जिसके बाद वे पूर्णिया पंहुचे.

purnea
लुइस दास

स्वच्छता के प्रति जागरूक करना मकसद
लुइस ने बताया कि उनकी इस मुहिम का असल मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. इस सफर के लिए उन्होंने साइकिल को इसलिए चुना ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा सके.

Intro:क्या खूब कहा है किसी ने डगर लाख मुसीबतों से भरी ही क्यों न हो, जब हौंसले बुलंद हो तो संकल्प को सिद्धि में बदलते वक्त नहीं लगती। इन पंक्तियों को सच साबित कर रहे हैं लोगों के बीच स्वच्छता का अलख जगा रहे युवा लुईस दास। देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जुनूनी मुहिम लिए 25 वर्षीय लुइस ऐसे युवाओं में से एक हैं जो साइकिल से घूम-घूमकर लोगों को 'यूज डस्टबिन' और 'नो मोर प्लास्टिक' का संदेश देकर जन-जन को जागरूक कर रहे हैं।




Body:लिहाजा साइकिल से बापू के स्वच्छ भारत सुंदर भारत का सपना साकार करने निकले लुइस आज अपने इस अभियान के तहत पूर्णिया पहुंचे। अपने इस मुहिम की कड़ी में अब तक हजारों किलोमीटर का फासला तय कर चुके लुइस ने आज घूम-घूमकर लोगों को डस्टबिन प्रयोग का महत्व बतलाया। वहीं हरिद्वार से अपने इस मुहिम की शुरुआत करने वाले लुइस ने आज इस दौरे से एक नई शुरुआत की। 25 वर्षीय लुइस दास अब लोगों को डस्टबिन प्रयोग का महत्व बतलाने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को लेकर भी देश के कोने-कोने में स्वच्छता की अलख जगाएंगे।



वहीं साइकिल लिए लोगों में स्वच्छता का संदेश देने निकले लुइस का लोगों ने काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं स्वच्छ भारत अभियान के बैनरों से सजी लुइस की यह साइकिल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। लोग लुइस के इस हौसले की तारीफ करते नहीं थक रहे।




वहीं हरिद्वार से अपने इस मुहिम की शुरुआत करने वाले लुइस की स्वच्छता को ले भारत भ्रमण की कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी ही अधिक कठिनाइयों से भरी है। दरअसल सही मायनों में लुइस की यह मुहिम तब शुरू हुई जब इन्होंने उत्तराखंड के सीतापुर स्थित डीएम दफ्तर के पास बिखड़े पड़े गंदगी देख डीएम से मिलकर इसकी शिकायत करनी चाही। मगर डीएम ने इनसे मिलने तक से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद नाराज लुइस डीएम दफ्तर के समीप धरने पर बैठ गए। और यहीं से शुरू हो गई लुइस के मुहिम की कहानी।



घर -घर घूमकर लोगों में स्वच्छता का अलख जगा रहे महज 25 साल के लुइस अपने इस अभियान के तहत अब तक हजारों किलोमीटर का फासला तय कर चुके हैं। हरिद्वार से शुरू हुई उनकी यह मुहिम उत्तराखंड के कोने-कोने से होते हुए उत्तरप्रदेश पहुंची। जिसके बाद वे पूर्णिया पंहुचे। लुइस बताते हैं कि उनके इस मुहिम का असल मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लुइस कहते हैं कि हजार किलोमीटर के अपने इस सफर के लिए उन्होंने साइकिल को इसलिए चुना ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा सके।


वहीं अपने इस मुहिम की कड़ी में लुईस अब तक हजारों लोगों से मिल चुके हैं। उनका यह संदेश हर एक तक पहुंचे लिहाजा लुइस यहां घर-घर घूमने के साथ ही सार्वजनिक स्थान ,सड़क ,स्कूल- कॉलेज के परिसर में जाते हैं। यहां वे लोगों को डस्टबिन के प्रयोग का मतलब बतलाते हैं। लुइस कहते हैं कि उनका असल मकसद लोगों के मन में बैठी गंदगी को दूर करना है। वे कहते हैं कि लोग स्वच्छता के प्रति तभी जागरूक होंगे। जब उन्हें डस्टबिन का महत्व बतलाया जाए।


वहीं लुइस का पूर्णिया भ्रमण इस मायने में काफी अहम है। लुइस ने जिले में सिंगल प्लास्टिक के धररले से हो रहे प्रयोग को देखते हुए यहां से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया है। इस कड़ी में 5 दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे लुइस ने आज अभियान के तीसरे दिन इसकी शुरुआत की। लुइस ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की उनकी यह मुहिम अब पूर्णिया से होकर देश के कोने-कोने में जाएगी।


वहीं जिले के लोग लुइस के इस जज्बे की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं। जिले के लोगों लुइस के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनके इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उनका यह हौसला लोगों में नया ऊर्जा भरेगा।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.