पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास हाइवा की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही हादसे का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए
लोगों ने कहा कि पॉलिटेक्निक चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. लेकिन पुलिस पैसे लेकर भी नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री करने देते हैं. आज इसी वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई.
![2 youth died due to accident with Hiva in purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:18:43:1616485723_bh-pur-02-dokimout-avb-23mar-id-bh10019_23032021123101_2303f_1616482861_531.jpg)
घटनास्थल पर ही युवक की मौत
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक भागलपुर से पूर्णिया शहर की ओर जा रहा था. तभी पॉलिटेक्निक चौक मोड़ के पास तेज रफ्तार हाइवा अचानक मुड़ गया तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे हाथ दिखाया. इस पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रक को रोक दिया. इससे ट्रक के पीछे बाइक पर सवार होकर आ रहे युवकों ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और हाइवा से जाकर टकरा गया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि आस पास के लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े और दोनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![2 youth died due to accident with Hiva in purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:18:42:1616485722_bh-pur-02-dokimout-avb-23mar-id-bh10019_23032021123101_2303f_1616482861_345.jpg)