पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र के गैरूआ चौक के पास तेजस्वी यादव की सभा से लौट रही समर्थकों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित हुआ. वाहन तेज रफ्तार में मोड़ से नीचे पलट गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा लाया गया है. जहां 13 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं, दोनों मृतक सिरसी गांव के बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान दिलशाद और अब्दुल के रूप में हुई है.
पीकप वैन अनियंत्रित
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेजस्वी यादव की जनसभा से लौट रहे पिकअप वैन में सवार लोग अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान स्टेट हाइवे 99 गेरूआ चौक स्थित पुराने ईंट भट्टे के समीप तेज गति से आ रही पीकप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. पिछला चक्का उड़कर दूर जा गिरा, उसमें सवार लोग सड़क से दूर नीचे जा गिरा.
बता दें कि तेजस्वी यादव अमौर से कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबाधित करने अमौर पहुंचे थे.