पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पूरे इलाके में प्रशासन चाक-चौबंद है. इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. राजधानी पटना के बिहटा में आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
स्कूल के समय से चल रही थी रंजिश
घायल युवक की पहचान अमहारा निवासी दिग्विजय कुमार के पुत्र अंशुमन कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल अंशुमन का कहना है कि मेरे स्कूल के समय से एवं पिछले 1 साल से गांव के ही कुछ लड़के अपना वर्चस्व कायम रखने को लेकर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते थे.
भागने के क्रम में मेरे ऊपर कई राउंड चलाई गोली
घायल युवक ने बताया कि आज भी मैं अपने घर के बाहर बैठा था तभी अचानक हिटलर नामक युवक एवं शुभम अपने साथी के साथ आया और दबंगई करने लगा और अपने वर्चस्व कायम को लेकर मेरे साथ नोकझोंक और मारपीट करने लगा. जब भीड़ जुटने लगी तो वहां से भागने के क्रम में मेरे ऊपर कई राउंड गोली चलाई .
फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य
डॉ निशिता कुमारी का कहना है कि घायल युवक के बाएं पैर में एक गोली लगी है, यहां पर घायल अवस्था में लोगों ने लाया था, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य है.