पटनाः राजधानी से सटे बिक्रम में अपराधियों ने सूर्य मंदिर के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक का बुजुर्ग पिता मौके पर पहुंचकर अपराधियों से भीड गया. भीड़ बढ़ते देख अपराधी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक बिक्रम थाना क्षेत्र के पररियाव गांव निवासी बैजू सिंह का 35 वर्षीय बेटा मनीष कुमार देर शाम को टहलने के लिये सोन नहर पर जा रहा था. जैसे ही गांव के सूर्य मंदिर के पास पहुंचा कि पूर्व से घात लगाए अपराधी अचानक चाकू से मनीष पर वार करने लगे.
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः छपरा: 'बहन के करता था प्यार... इसलिए घर से बुलाकर मार दी तीन गोली'
थानाध्यक्ष ने की मामले की पुष्टि
बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पररियाव गांव निवासी बैजू सिंह के पुत्र मनीष कुमार को अपराधियों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गांव के ही पड़ोसी से पूर्व से नाली को लेकर विवाद चल रहा था. थाने में दोनों पक्षों के द्वारा वर्ष 2020 में एफआईआर दर्ज कराया गई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.