ETV Bharat / state

पटनाइट्स में बढ़ रहा है शॉर्ट हेयर का क्रेज, युवतियों को पसंद है बॉब कट

युवतियों में शॉर्ट बॉब कट का स्टाइल अभी फैशन में आ गया है. इस समय दुल्हन लॉन्ग लेयर में बाल कटा रही हैं.

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 2:09 PM IST

लॉरियल प्रोफेशनल मेंस पार्लर

पटनाः गर्मी के मौसम में पटना के युवाओं में हेयर स्टाइल का ट्रेंड बदल रहा है. अब युवक-युवतियां बड़े बाल रखने के बजाय छोटे बाल में डिफरेंट हेयर कट कटाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी का भी सीजन चल रहा है. इस समय युवक जहां अंडरकट, मशरूम कट, क्रूज कट, स्टेप कट जैसे हेयर रखना पसंद कर रहे हैं. वहीं, युवतियां लंबे बाल के बजाय शॉर्ट हेयर पसंद कर रही हैं.

शॉर्ट हेयर कट का क्रेज बढ़ा
एक दौर था जब लोग बड़े बालों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे. लेकिन अब पटनाइट्स में शॉर्ट हेयरकट का क्रेज बढ़ रहा है. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी-विवाह का भी सीजन चल रहा है. जिससे लोग अपने लुक को कुछ नया देना चाह रहे हैं. युवकों के साथ-साथ अब युवतियों में भी शॉर्ट हेयर कट का क्रेज देखने को मिल रहा है. युवतियां अब शॉर्ट हेयरकट के डिफरेंट लुक में बाल कटा रही हैं. जैसे कि बॉब कट या सिमिट्री बॉब. जो दुल्हन है वो लांग हेयर में बाल कटा रही हैं.

लॉरियल प्रोफेशनल में जानकारी देते हेयर स्पेशलिस्ट

100 से 2000 रुपये तक दे रहे युवा
राजधानी के युवक जहां 100 से 15 सौ रुपए अपने बालों पर खर्च कर रहे हैं, वहीं युवतियां 300 से 2000 रुपये तक बालों को कटवाने के लिए दें रही हैं. बंदर बगीचा के पास बाल कटा रहे मासूम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अंडरकट बाल कटवाया है और गर्मी के मौसम में छोटा बाल ही सही रहता है. छोटा बाल चेहरे पर सूट भी करता है.

शॉर्ट हेयर में भी हो रही स्ट्रेटनिंग
वहीं, बाल काट रहे हेयर स्पेशलिस्ट संतोष बताते हैं कि गर्मी में लोग अब शॉर्ट हेयर रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यूथ में अंडर कट, मशरूम कट, क्रूज़ कट, स्टेप कट का क्रेज ज्यादा है. इसके अलावे लोग अब यूट्यूब सेबी हेयरकट क्रिएट करके लाते हैं. जिसके अनुसार उनका वह बाल काटते हैं. हेयरकट के फैशन में चेंजिग आई है. लोग बड़े बाल पसंद नहीं कर रहे हैं और न्यू जेनरेशन खासकर शॉर्ट बाल रखना ही पसंद कर रहे हैं. जो बड़े बाल रख रहे हैं वह स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं और शॉर्ट हेयर में भी अब लोग स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं.

vinita lamba
विनीता लांबा , हेयर स्पेशलिस्ट

बोलों को क्रिएटिव स्टाइल दे रही युवतियां
युवतियों का हेयर कट कर रही लॉरियल प्रोफेशनल की हेयर स्पेशलिस्ट विनीता लांबा ने बताया कि युवतियां बड़े बाल में लॉन्ग लेयर और शॉर्ट में बॉब कट कटा रही हैं. युवतियों में शॉर्ट बॉब कट का स्टाइल अभी फैशन में आ रहा है. शादी विवाह का भी समय चल रहा है और इस समय दुल्हन लॉन्ग लेयर से बाल कटा रही हैं.
वहीं, सामान्य युवतियां शॉर्ट हेयर कट में ही डिफरेंट लुक चाह रही हैं. उनका क्रिएटिव स्टाइल होता है, जिनको बॉब बोलते हैं या फिर सिमेट्री बॉब बोलते हैं. छोटे बालों में बॉब कट में डिफरेंट लुक का स्टाइल अभी फैशन में आया है.

पटनाः गर्मी के मौसम में पटना के युवाओं में हेयर स्टाइल का ट्रेंड बदल रहा है. अब युवक-युवतियां बड़े बाल रखने के बजाय छोटे बाल में डिफरेंट हेयर कट कटाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी का भी सीजन चल रहा है. इस समय युवक जहां अंडरकट, मशरूम कट, क्रूज कट, स्टेप कट जैसे हेयर रखना पसंद कर रहे हैं. वहीं, युवतियां लंबे बाल के बजाय शॉर्ट हेयर पसंद कर रही हैं.

शॉर्ट हेयर कट का क्रेज बढ़ा
एक दौर था जब लोग बड़े बालों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे. लेकिन अब पटनाइट्स में शॉर्ट हेयरकट का क्रेज बढ़ रहा है. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी-विवाह का भी सीजन चल रहा है. जिससे लोग अपने लुक को कुछ नया देना चाह रहे हैं. युवकों के साथ-साथ अब युवतियों में भी शॉर्ट हेयर कट का क्रेज देखने को मिल रहा है. युवतियां अब शॉर्ट हेयरकट के डिफरेंट लुक में बाल कटा रही हैं. जैसे कि बॉब कट या सिमिट्री बॉब. जो दुल्हन है वो लांग हेयर में बाल कटा रही हैं.

लॉरियल प्रोफेशनल में जानकारी देते हेयर स्पेशलिस्ट

100 से 2000 रुपये तक दे रहे युवा
राजधानी के युवक जहां 100 से 15 सौ रुपए अपने बालों पर खर्च कर रहे हैं, वहीं युवतियां 300 से 2000 रुपये तक बालों को कटवाने के लिए दें रही हैं. बंदर बगीचा के पास बाल कटा रहे मासूम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अंडरकट बाल कटवाया है और गर्मी के मौसम में छोटा बाल ही सही रहता है. छोटा बाल चेहरे पर सूट भी करता है.

शॉर्ट हेयर में भी हो रही स्ट्रेटनिंग
वहीं, बाल काट रहे हेयर स्पेशलिस्ट संतोष बताते हैं कि गर्मी में लोग अब शॉर्ट हेयर रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यूथ में अंडर कट, मशरूम कट, क्रूज़ कट, स्टेप कट का क्रेज ज्यादा है. इसके अलावे लोग अब यूट्यूब सेबी हेयरकट क्रिएट करके लाते हैं. जिसके अनुसार उनका वह बाल काटते हैं. हेयरकट के फैशन में चेंजिग आई है. लोग बड़े बाल पसंद नहीं कर रहे हैं और न्यू जेनरेशन खासकर शॉर्ट बाल रखना ही पसंद कर रहे हैं. जो बड़े बाल रख रहे हैं वह स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं और शॉर्ट हेयर में भी अब लोग स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं.

vinita lamba
विनीता लांबा , हेयर स्पेशलिस्ट

बोलों को क्रिएटिव स्टाइल दे रही युवतियां
युवतियों का हेयर कट कर रही लॉरियल प्रोफेशनल की हेयर स्पेशलिस्ट विनीता लांबा ने बताया कि युवतियां बड़े बाल में लॉन्ग लेयर और शॉर्ट में बॉब कट कटा रही हैं. युवतियों में शॉर्ट बॉब कट का स्टाइल अभी फैशन में आ रहा है. शादी विवाह का भी समय चल रहा है और इस समय दुल्हन लॉन्ग लेयर से बाल कटा रही हैं.
वहीं, सामान्य युवतियां शॉर्ट हेयर कट में ही डिफरेंट लुक चाह रही हैं. उनका क्रिएटिव स्टाइल होता है, जिनको बॉब बोलते हैं या फिर सिमेट्री बॉब बोलते हैं. छोटे बालों में बॉब कट में डिफरेंट लुक का स्टाइल अभी फैशन में आया है.

Intro:गर्मी के मौसम में पटना के युवक-युवतियों के हेयर स्टाइल का ट्रेंड बदला है. अब युवक युवतियां बड़े बाल रखने के बजाय छोटे बाल में डिफरेंट हेयर कट कटाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी कभी सीजन चल रहा है और इस समय युवक जहां अंडरकट मशरूम कट क्रूज कट स्टेप कट जैसे हेयर कट कटाना पसंद कर रहे हैं वहीं युवतियां लंबे बाल के बजाय शॉर्ट हेयरकट पसंद कर रही हैं. युवतियां अब शॉर्ट हेयरकट के डिफरेंट लुक में बाल कटा रही है जैसे कि बॉब कट या सिमिट्री बॉब. जो दुल्हन है वहीं लोंग लेयर में बाल कटा रही हैं.

युवक जहां 100 से 15 सौ रुपए में बाल कटा रहे हैं वही युवतियां 300 से ₹2000 में बाल कटा रहीं हैं.




Body:एक दौर था जब लोग बड़े बालों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे लेकिन अब पटनाइट्स में शॉर्ट हेयरकट का क्रेज बढ़ रहा है. गर्मी के मौसम के साथ-साथ अभी शादी विवाह का भी सीजन चल रहा है. युवकों के साथ-साथ अब युवतियों में भी शॉर्ट हेयर कट का क्रेज देखने को मिल रहा है.

बंदर बगीचा के पास 9 to 9 में स्थित लॉरिअल प्रोफेशनल के मेंस सलून में बाल कटा रहे मासूम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अंडरकट बाल कटवाया है और गर्मी के मौसम में छोटा बाल ही सही रहता है. छोटा बाल चेहरे पर सूट भी करता है.

वही बाल काट रहे हेयर स्पेशलिस्ट संतोष बताते हैं कि गर्मी में लोग अब शॉर्ट हेयर रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यूथ में अंडर कट मशरूम कट क्रूज़ कट स्टेप कट का क्रेज ज्यादा है. इसके अलावे लोग अब यूट्यूब सेबी हेयरकट क्रिएट करके लाते हैं जिसके अनुसार उनका वह बाल काटते हैं. हेयरकट की फैशन में अभ्यास चेंज आया है कि लोग बड़े बाल पसंद नहीं कर रहे हैं और न्यू जेनरेशन खासकर शॉर्ट बाल रखना ही पसंद कर रहे हैं. जो बड़े बाल रख रहे हैं वह स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं और शॉर्ट हेयर में भी अब लोग स्ट्रेटनिंग करा रहे हैं.


Conclusion:युवतियों का हेयर कट कर रही लॉरियल प्रोफेशनल की हेयर स्पेशलिस्ट विनीता लांबा ने बताया कि युवतियां बड़े बाल मे लोंग लेयर और शॉर्ट में बॉब कट कटा रही हैं. युवतियों में शॉर्ट बॉब कट का स्टाइल अभी फैशन में आ रहा है.
शादी विवाह का भी समय चल रहा है और इस समय दुल्हन लोंग लेयर से बाल कटा रहे हैं वही सामान्य युवतियां शॉर्ट हेयरकट में ही डिफरेंट लुक चाह रही हैं. उनका क्रिएटिव स्टाइल होता है जिनको बॉब बोलते हैं या फिर सिमेट्री बॉब बोलते हैं. छोटे बालों में बॉब कट मे डिफरेंट लुक का स्टाइल अभी फैशन में आया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.