ETV Bharat / state

पटना में युवा JDU के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, उमेश कुशवाहा ने कहा- 'युवा साथी 2024-25 के चुनाव की शुरू करें तैयारी' - ETV HINDI NEWS

पटना में जदयू के प्रदेश कार्यालय में युवा जदयू के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को 2024-25 में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू करने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:29 AM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश युवा (Youth JDU Meeting In Patna) जदयू के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ता की प्रमुख बैठक आयोजित की गई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार में बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज (JDU Yuva State President Divyanshu Bhardwaj) ने की. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बोले- सत्ता भोग के लिए बेचैन हैं तेजस्वी यादव

वहीं, बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि, पार्टी के सभी युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए गये जनोपयोगी कार्यो को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में पूरे बिहार में युवा के साथ-साथ सभी वर्गों और समाज के लोगों के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं लागू हुए. आप युवाओं का यह दायित्व है कि, उन सभी योजनाओं से आम लोगों को अवगत करायें जिससे इसका लाभ उन्हें मिल सके. 1990 के दशक में किस तरह का बिहार था इसके बारे में भी आज युवा पीढ़ी को अवगत कराना आपकी जवाबदेही है.

बैठक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि, पिछले 17 फरवरी को संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने जो दिशा निर्देश दिया था, उसी के तहत हम राज्य के सभी जिलों में जाकर वहां बैठक करना एवं युवा साथियों से संवाद स्थापित करने के उपरांत ही जिला एवं प्रदेश स्तरीय कमिटी की गठन की जायेगी. उन्होंने कहा कि आप सभी युवा साथियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि, जो साथी अपने-अपने जिलों में मजबूत होंगे उन्हें ही जिलाध्यक्ष पद की जवाबदेही दी जायेगी. साथ ही उन्होंने दो चरणों में जिलावार दौरे के कार्यक्रम के बारे में भी युवा साथियों को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी

बता दें कि, युवा जदयू प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि, हम सब युवा साथी व्यक्तिगत लाभ से उपर उठकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व के कदम से कदम मिलाकर चलें एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश युवा (Youth JDU Meeting In Patna) जदयू के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ता की प्रमुख बैठक आयोजित की गई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार में बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज (JDU Yuva State President Divyanshu Bhardwaj) ने की. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बोले- सत्ता भोग के लिए बेचैन हैं तेजस्वी यादव

वहीं, बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि, पार्टी के सभी युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए गये जनोपयोगी कार्यो को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में पूरे बिहार में युवा के साथ-साथ सभी वर्गों और समाज के लोगों के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं लागू हुए. आप युवाओं का यह दायित्व है कि, उन सभी योजनाओं से आम लोगों को अवगत करायें जिससे इसका लाभ उन्हें मिल सके. 1990 के दशक में किस तरह का बिहार था इसके बारे में भी आज युवा पीढ़ी को अवगत कराना आपकी जवाबदेही है.

बैठक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि, पिछले 17 फरवरी को संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने जो दिशा निर्देश दिया था, उसी के तहत हम राज्य के सभी जिलों में जाकर वहां बैठक करना एवं युवा साथियों से संवाद स्थापित करने के उपरांत ही जिला एवं प्रदेश स्तरीय कमिटी की गठन की जायेगी. उन्होंने कहा कि आप सभी युवा साथियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि, जो साथी अपने-अपने जिलों में मजबूत होंगे उन्हें ही जिलाध्यक्ष पद की जवाबदेही दी जायेगी. साथ ही उन्होंने दो चरणों में जिलावार दौरे के कार्यक्रम के बारे में भी युवा साथियों को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी

बता दें कि, युवा जदयू प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि, हम सब युवा साथी व्यक्तिगत लाभ से उपर उठकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व के कदम से कदम मिलाकर चलें एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.