पटनाः पटनासिटी केआलमगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की जेल में मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त दक्षिणी गली गाय घाट निवासी गुड्डू चौधरी के रूप में की गई है. मृतक गुड्डू चौधरी को बीती शाम शराब मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां गुड्डू की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसके बाद गुड्डू को इलाज के लिए PMCH भेजा गया. जहां शनिवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर जेल में पिटाई करने का आरोप लगाते हुए गाय घाट पर शव रखकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मृतक गुड्डू चौधरी को शराब मामले में एक्ससाइज विभाग की टीम ने शुक्रवार गिरफ्तार जेल भेजा था. जेल में उसकी तबियत खराब होने पर PMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जांच का अश्वासन देकर पुलिस ने परिजनों को शांत कराया
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हवालात में बंद करके उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को मौत के कारणों के जांच का अश्वासन देकर शांत कराया.