पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिगोडी थाना अंतर्गत समदा गांव में एक 22 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंकित कुमार 5 वर्षों से गुजरात में धागा कम्पनी में काम करता था. वहीं लॉकडाउन के कारण वह घर चला आया था. गुरुवार की दोपहर में मोटर से खेत में पटवन हो रहा था. इसी बीच घर से खेत पर जाने के दौरान रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसके स्पर्श में आने के कारण युवक की झुलस कर मौत हो गयी.
उचित मुआवजे की मांग
बगल में पटवन कर रहे किसान ने दौड़कर आनन-फानन में युवक को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक अंकित के पिता जितेंद्र पंडित सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर ने बताया कि बिजली करंट से झुलसे युवक को परिजन इलाज कराने के लिए अस्पताल लाए थे. लेकिन अस्पताल लाने में काफी देर हो चुका था. जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सिगोडी पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव के पोस्मार्टम करने की कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजन को सौंप दिया.