पटना: शुक्रवार को देशभर में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi) को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ (National Unemployed Day) के रूप में मनाया. इसी के तहत पटना के कारगिल चौक पर भी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस मनाकर अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ें- RJD ने PM मोदी से पूछा- 'क्या हुआ तेरा वादा.. युवाओं से पकौड़े बेचवाने का है इरादा?'
पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेसी युवा कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीटेक और एमबीबीएस के छात्रों द्वारा पकौड़े तले गए. नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मनाया और महंगाई के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
"मैं इंजीनियरिंग कर चुका हूं. कई वर्षों से लगातार पढ़ाई करता रहा हूं, यहां तक कि यूपीएससी का पीटी भी निकाल चुका हूं लेकिन आज भी मैं बेरोजगार हूं. इसलिए पकौड़ा छानने का काम कर रहा हूं."- छात्र
पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया, इस दौरान छात्रों द्वारा पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया और बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़े किए.
"रोजगार इतना ज्यादा है कि हम लोग रोजगार करना नहीं चाहते और पकौड़ा छानने का काम कर रहे हैं. तेल, सब्जी, सिलेंडर सब सस्ता है इसलिए सड़क पर बैठकर पकौड़ा तल रहे हैं. इसमें ज्यादा पैसा है,इसलिए एमए करके पकौड़ा तल रहे हैं."- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई इतनी बढ़ गई है इसलिए पकौड़े तलने की नौबत आ गई है. इंजीनियरिंग के छात्रों ने बताया कि पढ़ लिखकर भी बेरोजगार घर में बैठना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था, उसे आजतक पूरा नहीं किया गया.
वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. साथ ही साथ महंगाई भी काफी बढ़ गई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सरकार अपने वादों को भूल गई है.
"नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमलोग बेरोजगारी और महंगाई दिवस मना रहे हैं. हम नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि तत्काल वे अपनी गलत नीतियों पर रोक लगाएं. इसी मांग के साथ हम पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं."- गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकुल यादव ने बताया कि सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा बेरोजगार भटक रहे हैं इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है.
बता दें कि आरजेडी की ओर से भी एक पोस्टर जारी कर पीएम पर हमला किया गया है. पोस्टर में बताया गया है कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत बढ़ने से लोग त्रस्त हैं. मोदी सरकार इसे कम करने का नाम नहीं ले रही है. लगातार महंगाई बढ़ रही है. महंगाई पर नियंत्रण करने में मोदी सरकार असफल रही है. पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगाई गई है. उन्हें नरेंद्र मोदी से सवाल करते दिखाया गया है कि देश की संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा किए गए वादे भी याद दिलाने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM ने दी PM को जन्मदिन की बधाई, बोले- BJP 21 दिनों तक करेगी सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका