ETV Bharat / state

अपने प्यार से दूर रहना नहीं था मंजूर, पटना के सिपारा पुल से लटककर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट - युवक का शव बरामद

राजधानी पटना में एक प्रेमी युवक (Lover Young Man) ने सिपारा पुल पर फंदे से लटककर आत्महत्या (Youth Commits Suicide) कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच (PMCH) भेजा दिया. मृतक सारण जिलाे के लगुनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Youth hanged on Sipara bridge in Patna
Youth hanged on Sipara bridge in Patna
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 5:26 PM IST

पटना: राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युवक (Lover Young Man) ने फंदे से लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली. पुलिस ने सोमवार की सुबह सिपारा पुल (Sipara Bridge) से फंदे से लटके युवक का शव बरामद (Youth Dead Body) किया. मृतक की पहचान सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव के शंकर ठाकुर के पुत्र 22 वर्षीय अजय ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें - पटना: युवक ने रात में होटल का कमरा बुक किया, सुबह पंखे पर लटकती लाश मिली

मिली जानकारी के अनुसार, अजय ठाकुर अपने बहनोई के साथ सिलीगुड़ी में मेंस पार्लर में काम किया करता था. इस बीच प्रीति कामत से उसकी मुलाकात हुई और एक दूसरे को दोनों चाहने लगे. लेकिन इस बीच प्रीति के परिजनों ने दूसरी जगह उसकी शादी करा दी. प्रीति का एक बच्चा भी है. इसके बावजूद अजय ठाकुर उससे मौका मिलने पर कभी-कभी मिला करता था.

बताया जाता है कि शुक्रवार को अजय ठाकुर प्रीति और उसके बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी से पटना मीठापुर बस स्टैंड पहुंचा. जहां वे लोग एक होटल में रुके हुए थे. इस बीच लड़की के परिजन दोनों को ढूंढते हुए पटना पहुंचे और अजय की जमकर पिटाई कर दी और प्रीति और उसके बच्चे को साथ लेकर सिलीगुड़ी चले गए.

इस हादसे से परेशान अजय ठाकुर ने सोमवार सुबह गले में फंदा लगाकर सिपारा पुल से झूलकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें अजय ने अपने और प्रीति कामत के बारे में पूरी बात का जिक्र किया है.

बेऊर थाने के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक छपरा मसरख के नगुनी गांव का रहने वाला था. अजय ठाकुर के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें -

कैमूर: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पहले सामूहिक दुष्कर्म... फिर समाज के ताने... नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

तीन बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

पटना: राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युवक (Lover Young Man) ने फंदे से लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली. पुलिस ने सोमवार की सुबह सिपारा पुल (Sipara Bridge) से फंदे से लटके युवक का शव बरामद (Youth Dead Body) किया. मृतक की पहचान सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव के शंकर ठाकुर के पुत्र 22 वर्षीय अजय ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें - पटना: युवक ने रात में होटल का कमरा बुक किया, सुबह पंखे पर लटकती लाश मिली

मिली जानकारी के अनुसार, अजय ठाकुर अपने बहनोई के साथ सिलीगुड़ी में मेंस पार्लर में काम किया करता था. इस बीच प्रीति कामत से उसकी मुलाकात हुई और एक दूसरे को दोनों चाहने लगे. लेकिन इस बीच प्रीति के परिजनों ने दूसरी जगह उसकी शादी करा दी. प्रीति का एक बच्चा भी है. इसके बावजूद अजय ठाकुर उससे मौका मिलने पर कभी-कभी मिला करता था.

बताया जाता है कि शुक्रवार को अजय ठाकुर प्रीति और उसके बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी से पटना मीठापुर बस स्टैंड पहुंचा. जहां वे लोग एक होटल में रुके हुए थे. इस बीच लड़की के परिजन दोनों को ढूंढते हुए पटना पहुंचे और अजय की जमकर पिटाई कर दी और प्रीति और उसके बच्चे को साथ लेकर सिलीगुड़ी चले गए.

इस हादसे से परेशान अजय ठाकुर ने सोमवार सुबह गले में फंदा लगाकर सिपारा पुल से झूलकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें अजय ने अपने और प्रीति कामत के बारे में पूरी बात का जिक्र किया है.

बेऊर थाने के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक छपरा मसरख के नगुनी गांव का रहने वाला था. अजय ठाकुर के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें -

कैमूर: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पहले सामूहिक दुष्कर्म... फिर समाज के ताने... नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

तीन बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.