पटना(दीघा): जिले में गंगा घाट पर दोस्तों के साथ खेल रहे एक युवक का पैर अचानक फिसल गया. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते आखों से औझल हो गया. उसे डूबता देख उसे दोस्तों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ में से किसी ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस की पहल के बाद स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को युवक की छोजबीन में जुटा गए हैं. लेकिन देर शाम तक युवक को कुछ पता नहीं चल सका था.
दीघा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला पटना सदर अंतर्गत दीघा थाना क्षेत्र में स्थित पाटीपुल गंगा घाट का है. जहां दानापुर के सुल्तानपुर इलाके का रहने वाला आकाश कुमार तीन अन्य दोस्तों के साथ सेर करने के लिए पहुंचा था. इसी क्रम पैर फिसलने की वजह से वह लहरों की चपेट में आ गया.
जारी है युवक की खोजबीन
युवक के परिजनों ने बताया कि वह दानापुर बस स्टैंड के पास ठेला लगाता है. रोजाना की तरह दोपहर तक ठेले पर रहा. फिर दोस्तों के गंगा घाट गया था. जहां हादसा का शिकार हो गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक की खोजबीन जारी है.