मधेपुरा: जिले में पिस्टल लेकर डांस ( Dance with a Pistol ) करने का एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर पिस्टल ( Pistol ) से फायरिंग कर रहा है. गम्हरिया थाना ( Gamharia Police Station) से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भागवत चौक पर एक शादी समारोह ( Wedding Ceremony ) की घटना है.
ये भी पढ़ें- Jamui: वीडियो वायरल कर किशोरी ने दी धमकी- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या, जिम्मेदार प्रशासन होगा
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जानकारी के मुताबिक, गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक स्थित वार्ड संख्या दो निवासी विष्णुदेव साह की पुत्री की शादी बीते दो दिन पहले हुई थी. उसी शादी के दौरान डीजे के धुन पर कुछ युवक डांस कर रहे हैं, उसी में से एक युवक तमंचा हाथ मे लेकर नाच रहा है. युवक का डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक पिस्टल हाथ मे लेकर लहराते हुए डांस कर रहा है. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में कानून, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोरोना गाइडलाइंस की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ग्रामीणों को मंजूर नहीं था युवक-युवती का प्यार करना, पेड़ में बांधकर की पिटाई
पहले भी हुई है हर्ष फायरिंग की घटना
बता दें कि इससे पहले भी मधेपुरा जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं, फिर भी व्यवस्था में सुधार होने के बजाय और इजाफा ही होते जा रहा है और तो और गम्हरिया में भी कुछ महीने पहले भी पूर्व प्रमुख की बेटी की शादी में हर्ष फायरिग हुई थी. जिसमें बारात में आए एक युवक को पैर में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
'मामले की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी' : अमित कुमार राय, थानाध्यक्ष, गम्हरिया