पटनाः राजधानी पटना में मोबाइल छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है. लिहाजा लोग सतर्क रहने लगे हैं. लेकिन मोबाइल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे स्थित दुर्गा मंदिर के समीप की है. यहां एक युवक को स्थानीय लोगों नें मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया फिर जमकर पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी तमाशा देखते रह गये.
इसे भी पढ़ेंःकटिहार: बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 4 चोरों को पकड़ा, वायरल हुआ वीडियो
आरोपित युवक के कपड़े फाड़े
चोरी का आरोप लगाकर लोगों नें युवक को पीटते-पीटते उसके कपड़े तक फाड़ दिए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इन दिनों इन्हीं लोगों की वजह से इलाके में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. लोगों ने उसकी पिटाई कर अपनी भड़ास निकाल ली.
इसे भी पढ़ेंः गल्ले से पैसे चुराते रंगे हाथ धराए चोर, बिजली के खंभे में बांधकर हुई जमकर पिटाई
वीडियो बनाते रहे लोग
यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे की है. आरोपी युवक को स्थानीय लोग काफी देर तक पीटते रहे. वहीं मौके पर ही मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आए. तो लोग भी या तो पूरा मजमा देखते रहे या फिर वीडियो बनाते रहे. हांलाकि इसे लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.