पटना: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है. पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच अंधाधुंध गोलीबारी से दो लोगों की हत्या सरकार की विफलता और अकर्मण्यता का एक जीवंत उदारहण है. किसी भी प्रदेश की शासन-व्यवस्था के लिए यह भयावह और चिंताजनक स्थिति है. इस घटना के बाद अब यह स्पष्ट तौर पर सिद्ध होता है कि उत्तरप्रदेश के अपराधियों के अंदर से प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है.
'दोहरी नीति पर चलती है बीजेपी': कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दोहरी नीति पर चलती है. भाजपा शासित राज्य में किसी भी आपराधिक घटनाओं पर ये लोग पूरी तरह से चुप्पी साध लेते हैं, जबकि अन्य राज्यों में मामूली विवाद को जंगल राज की संज्ञा से परिभाषित करने लगते हैं. अपराध के प्रति इनका दोहरा मापदंड जनता भलीभांति समझ रही है. बिहार भाजपा के बड़बोलेपन से ग्रसित नेताओं को उत्तर प्रदेश की असलियत दिखाई नहीं देती है.
'एकतरफा कार्रवाई करती है योगी सरकार': जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार न्याययिक प्रक्रियाओं को धता बताते हुए अपने हिसाब से न्यायाधीश की भूमिका निभा रही है. सरकार के संरक्षण में खुलेआम संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र में इस तरह की घटनाओं को कोई स्थान नहीं है. केंद्र सरकार को यूपी के मौजूदा हालात पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए. योगी सरकार गुंडाराज की नीति पर चल रही है. भाजपा पोषित माफियाओं को खुली छूट मिली हुई है, जबकि सरकार एकतरफा कार्रवाई के जरिए एक खास वोटबैंक को खुश रखना चाहती है.