पटनाः आज विश्वभर में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. बिहार में भी इसकी धूम है. सूबे के सभी जिलों में विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बूढ़े, बच्चे महिलाएं सभी योग दिवस में शामिल हुए. कई जिलों में सेना के जवानों ने भी योग शिविर का आयोजन किया.
दानापुर में योग शिविर का आयोजन
दानापुर के बिहार रेजीमेंट सेंटर के ओल्ड पीटी ग्राउंड में बिहार-झारखंड सब एरिया की तरफ से योग शिविर का आयोजिन किया गया. इस योग शिविर में बिहार और झारखंड के 3000 जवानों ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया. योग शिविर में बिहार-झारखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल एम के मुखर्जी ने भी शिरकत की.
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने किया शिविर का आयोजन
वहीं, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ बच्चों के लिए तीन दिवसीय योग फेस्ट का भी आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने किया. इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर भी मौजूद रहे.
छपरा के ITBP की बटालियन ने किया योगा
वहीं, सारण जिले में भी आईटीबीपी के छठी बटालियन के कोठेयां जलालपुर कैम्प परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. यहां अधिकारियों, जवानों ने महिलाओं, बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर योग दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया.
बक्सर के किला मैदान में लोगों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बक्सर में भी अच्छी तैयारी की गई. सैकड़ों लोग यहां के सुप्रसिद्ध किला के मैदान में जुटे और योग शिविर में भाग लिया. बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी अपने को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए यहां पहुंचकर योग किया.
समस्तीपुर में भी योग शिविर का आयोजन
समस्तीपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिला प्रशासन सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. योग कार्यक्रम 2 घंटे तक चला जिसमें योग के विभिन्न आसनों को सिखाया गया.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की जिला इकाई ने किया आयोजन
उधर, सुपौल में पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत सेवक समाज कॉलेज में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की जिला इकाई और महाविद्यालय प्रशासन की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा, बीएनएमयू मधेपुरा के प्रो वीसी डॉ. फारुख अली ने दीप प्रज्वलित कर किया.
जमुई के चिल्ड्रेन पार्क में हुआ योगाभ्यास
जमुई शहर के चिल्ड्रेन पार्क और श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान चिल्ड्रेन पार्क में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित योगाभ्यास में पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रीकृष्ण स्टेडियम में छात्रों के साथ स्थानीय लोगों ने भी योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया.
आयकर विभाग कार्यालय के सभागार में योग
लखीसराय जिले के आयकर विभाग कार्यालय के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया. आयकर विभाग के पदाधिकारी विवेकानंद के नेतृत्व में स्थानीय योग गुरु रजनीश कुमार मिश्रा ने योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरूआत की. इस मौके पर शहर के सभी व्यवसायी जो टैक्स दाता हैं, उन्होंने संयुक्त रूप से भाग लिया. यहां कुशल योग प्रशिक्षक रजनीश कुमार मिश्रा ने योगाभ्यास की क्रिया बारीकी से बतलाई. शहर के समाजसेवी, व्यवसायी, बुद्धिजीवी वर्ग और आमजन बड़ी संख्या में योगाभ्यास में पहुंचे.
हर साल इसी दिन मनाया जाता है योग दिवस
मालूम हो कि हर साल आज ही के दिन यानी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी मनुष्य को लंबा जीवन प्रदान करता है. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी मांग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितम्बर 2014 को अपने भाषण में रखी थी. जिसके बाद 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया. आज प्रधानमंत्री पीएम मोदी बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में योग दिवस समारोह में शामिल हुए हैं.