पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 24 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ेंः Weather Changed In Purnea: अप्रैल में दिखा दिसंबर जैसा कुहासा, लोगों को गर्मी से मिली राहत
24 से 25 अप्रैलः मौसम विभाग के अनुसार 24 से 25 अप्रैल तक बिहार के कई जिले में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
-
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/yYtCrpwAso
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/yYtCrpwAso
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 24, 2023मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/yYtCrpwAso
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 24, 2023
25 से 27 अप्रैलः 25 से 26 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के लए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 से 27 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, नवादा और गया को शामिल किया गया है.
येलो अलर्ट क्या है?: बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आगामी और वर्तमान स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सर्तक करने का काम करता है. येलो अलर्ट का मतबल है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.