पटना: प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच इन दिनों जर्जर हालत में पहुंच चुका है. पीएमसीएच के प्रसूति विभाग का इमरजेंसी भवन का बाहरी हिस्सा अचानक तेज हवा के कारण टूट कर गिरने लगा. जिससे नीचे खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.
परिजनों में डर का माहौल
दरअसल, तेज हवा चलने के कारण विभाग के जर्जर भवन का बाहरी हिस्सा टूट गया. जिससे परिसर में मरीज और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. इस फॉल सीलिंग के गिरने से परिजनों में काफी आक्रोश भी देखा गया. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. लेकिन, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया है.
अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
अस्पताल में मौजूद परिजनों का कहना है कि लोग यहां मरीज को लेकर इलाज कराने आते हैं. ऐसे में अस्पताल में इस तरह की लापरवाही देखी जाएगी, तो मरीज के साथ-साथ परिजनों को भी यहां भर्ती होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई से जर्जर भवन का टूकड़ा गिर रहा है. अगर किसी के सिर पर चोट आ गई तो जान भी जा सकती है. अस्पताल प्रशासन को इपसर ध्यान देने की जरुरत है.
अस्पताल प्रशासन ने लिया संज्ञान
पीएमसीएच में परिजनों का हंगामा देखकर अस्पताल प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया. अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि जल्द ही इस जर्जर भवन की मरम्म्त कराई जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है. बीते महीने इमरजेंसी वार्ड के अंदर भी फॉल सीलिंग गिरने से तीन नर्सों के घायल होने की खबर सामने आई थी. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन अपनी लापरवाही का सबूत पेश कर रहा है.