पटनाः नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजन सभी देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रों के साथ सपन्न की जा रही है. श्रद्धालु बड़े ही उत्साह वातवरण में स्कंदमाता की पूजा कर रहे हैं. यहां पहुंचे एक श्रद्धालु कन्हाई पटेल का कहना है कि उन्होंने इस बार माता से पटनावासियों को जलजमाव की स्थिति से उबारने की प्रार्थना की है. माता से उन्होंने मांगा है कि वह शहर के लोगों की मुसीबत जल्द दूर कर दें.
मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़
पटना सिटी इलाके में नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में बड़े ही हर्षित मन से की जा रही है. माता की पूजा श्रद्धालु वैदिक मन्त्रों के साथ सम्पन्न कर रहे हैं. सुबह से ही शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मन्दिर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.
जय माता दी के नारों से गुंजा मंदिर
नवरात्र के मौके पर श्रद्धालु आस्था के साथ मन्दिर में पूजा-पाठ कर मंगल कामना कर रहे हैं. साथ ही जय माता दी कि गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. यहां पहुंची एक श्रद्धालु रीना रस्तोगी ने बताया कि वह शादी के बाद से हर साल यहां आती हैं. जो भी माता से मांगती हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है.
मां की पूजा से होता है यह लाभ
शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन माता की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति-समृद्धि के साथ ही एकाग्रता आती है. मां का आशीर्वाद मिलने से हर मुश्किल आसान होती है और जीवन में जीत होती है. स्कंद माता के दर्शन से संतान प्राप्ति में आसानी होती है. मां का यह स्वरूप संतान की रक्षा के साथ उन लोगों को लाभ देता है, जो संतान प्राप्ति के लिए परेशान हैं. इतना ही नहीं मां के दर्शन मात्र से ही जिंदगी में बड़े से बड़ा संग्राम जीतने की शक्ति मिल जाती है.