पटना: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर रविवार को राजधानी पटना के रेड क्रॉस सोसाइटी में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डायबिटीज, ब्लड-शुगर, आंख, कान, नाक, पेट से संबंधित चिकित्सीय सुविधा एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया.
वहीं, कार्यक्रम में आए हुए स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार रखें. जिसमें बाहर के खाने से परहेजी की बात कही.
महिलाओं और बच्चों को दी विशेष हिदायत
रेड क्रॉस के निदेशक डॉ विनय बहादुर सिंह ने कहा कि बढ़ते हुए उम्र के अनुसार डायबिटीज, ब्लड-शुगर, किडनी इन दिनों गंभीर बीमारी बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर लोगों में जागरुकता जरूरी है. खास कर महिलाओं में स्तन कैंसर और अन्य महिला संबंधी बीमारियां इन दिनों ज्यादा सुनने को मिल रही हैं, ऐसे में इन सभी बिमारियों के प्रति सचेत होना जरुरी है.
लोगों में जागरूकता बेहद जरुरी है- विशेषज्ञ
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना हम सभी की प्रमुख जिम्मेवारी है. साथ ही साथ अपने आस-पास के सामाजिक माहौल और आवाम को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य संगठन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाने चाहिए. मौके पर पीयू के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी, निदेशक डॉ विनय बहादुर समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे.