पटना: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया. विभिन्न संस्थाओं ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कई जगह पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार राजधानी के मसौढ़ी पहुंचे. यहां भदौड़ा पंचायत के महादेव पुर गांव में किसानों के साथ मिलकर उन्होंने पौधारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया.
पूर्णिया में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
जिले में एक युवक ऐसा है, जो केक की बजाए वृक्षों के बीच अपना जन्मदिन मनाता है. 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर एस. एन गौतम का जन्मदिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को आता है. प्रकृति से प्रेम के कारण ये बीते 6 सालों से पेड़-पौधों के बीच ही अपना जन्मदिन मनाते आ रहे हैं.
अनिल ने लगा दिए हजारों पौधे
मुंगेर: जिले के कमिश्नरी ऑफिस में कार्यरत्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अनिल राम को पूरा मुंगेर 'पर्यावरण मित्र' के नाम से जानता है. सालों पहले घटित हुई एक घटना के बाद से अनिल ने अब तक हजारों पौधे लगा दिए हैं. नतीजतन, मुंगेर कमिश्नरी क्षेत्र में इनकी एक अलग और अनोखी पहचान है. मुंगेर कमिश्नरी कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत अनिल राम अपनी स्वेच्छा और अपने स्तर से आस पास पौधारोपण करते हैं. साथ ही समय-समय पर वे उनकी देखभाल भी करते हैं. अनिल राम पूरे मनोयोग से पर्यावरण संरक्षण के कार्य में लगे हुए हैं.
व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
भागलपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पौधारोपण किया. जिला जज ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस वैश्विक समस्या बन गई है. इस तरह की अनेकों समस्या पर्यावरण में संतुलन बिगड़ने की वजह से सामने आ रहा है.