पटनाः राजधानी पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार के सभी नगर निकायों के मेयर और नगर आयुक्त की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. शनिवार को कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यशाला की समाप्ति के बाद विभिन्न नगर निकायों के मेयर और नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भ्रमण किया. इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: कलेक्ट्रेट घाट पर गंगोत्सव का आयोजन, नदियों की साफ सफाई के लिये किया जागरूक
इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटरः अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला की अध्यक्षता में पटना के नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार प्रसाद ने बिहार के विभिन्न शहरों के मेयर और नगर आयुक्त को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यशैली को बताया. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने आईसीसीसी के सभी कंपोनेंट्स जैसे सीसीटीवी, इमरजेंसी कॉल बॉक्स इत्यादि के बारे में भी बताया. बिहार के विभिन्न नगर निकायों के मेयर और नगर आयुक्त ने यह देखा कि कैसे आईसीसीसी से शहर की हर पल की घटनाओं, ट्रैफिक और आम जनों की वास्तविक समय में निगरानी की जा रही है.
डबल डेकर क्रूज से गंगा का भ्रमणः सभी मेयर और नगर आयुक्तों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि बिहार के सारे शहरों में इस तरह का कमांड सेंटर बनना चाहिए ताकि शहरों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो और सुविधा युक्त हो. इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के भ्रमण करने के बाद सभी नगर निकायों के मेयर और नगर आयुक्तों को गांधी घाट का भ्रमण कराया गया. इस दौरान गांधी घाट का भ्रमण करने के साथ ही सभी ने डबल डेकर क्रूज से गंगा का भ्रमण किया. इस दौरान गंगा घाट की साफ-सफाई और सुविधाओं के बारे में पटना नगर आयुक्त द्वारा सभी मेयर और नगर आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी गई. डबल डेकर क्रूज से गंगा नदी की सैर कर सभी मेयर और नगर आयुक्त काफी उत्साहित नजर आए.