पटना: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे है. लेकिन फिर भी सभी राजनीतिक दल अपने दफ्तर में कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. वहीं, आज आरजेडी कार्यालय में 24वां स्थापना दिवस मनाया गया. जहां बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में आए अधिकांश आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव समय से होना चाहिए.
'समय से होना चाहिए चुनाव'
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जो भी गाइड लाइन जारी किया गया है. उसे ध्यान में रखते हुए चुनाव होना चाहिए. वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जाता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि संक्रमण का काल है. लेकिन बिहार में चुनाव भी जरूरी है और उसे समय से होना चाहिए.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना
कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में कोरोना बढ़ रहा है. चुनाव समय से कराने में दिक्कत हो सकती है, तो राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य की जनता को इस कोरोना संक्रमण काल में अपने भाग्य पर छोड़ दिया है, जो कि गलत है.