पटनाः कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चुनाव कराने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. चुनाव के दिन नजदीक आते ही सभी दल के कार्यकर्ता और नेता टिकट की दावेदारी को लेकर पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
जदयू , राजद और बीजेपी कार्यालय के अंदर और बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पार्टी दफ्तरों के बाहर टिकट के लिए धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं. कई कार्यकर्ता इस दौरान न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग कोरोना काल में आम इंसानों की लाश पर चुनाव कराना चाहती है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रही है. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.
मतदाताओं की भागीदारी
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पूरी तरह से अपनी पैठ बना चुका है. राज्य में अब तक कुल 1 लाख 81 हजार 471 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं और इससे अबतक 894 लोगों की मौत हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के डीएम एसपी को बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.