पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के पीएमसीएच (PMCH) में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया. घटना में मृत मजदूर की पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के मिराल थाना क्षेत्र निवासी श्रवण राम के रूप में की गई है.
यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbhor Police Station ) स्थित पीएमसीएच के अंदर निर्माण कार्य करने के दौरान घटित हुई है. मृतक के भाई सुरेंद्र राम ने बताया कि श्रवण राम कई महीनों से पीएमसीएच में काम कर रहे थे. निर्माण कार्य के पास ही बिजली का तार गिरा हुआ था. काम करने के दौरान उनका पांव तार पर पड़ गया और वह झुलस गए.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत
घटना के बाद आनन-फानन में श्रवण राम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और अन्य मजदूरों ने अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मुआवजा राशि दिलायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जमुई: टीवी देखने के लिए प्लग लगा रहे बच्चे की करंट लगने से मौत
मृतक के भाई ने बताया कि कंपनी के एक अधिकारी ने मजदूरों से कहा था कि कोई घटना होने के बाद 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन घटना के बाद कंपनी के माध्यम से बोला जा रहा है कि जो बीमा होगा वही मिलेगा. मृतक के परिजनों ने कंपनी से 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि मृत मजदूर की तीन बेटियां और एक बेटा है.