पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 11 चरणों में मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर पंचायत चुनाव की तैयारी में पदाधिकारी जुटे हैं. पहले चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों में मतदान होगा. इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम और बैलेट दोनों का इस्तेमाल होगा और आदर्श बूथ (Ideal Booth) बनाये जाएंगे. इन बूथों पर महिला कर्मियों की भी मौजूदगी रहेगी. निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत स्तर पर आदर्श बूथ बनाने की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप
बिहार में 11 चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के साथ-साथ मतगणना की भी तैयारी कर ली है. इस बार पंचायत चुनाव में परिणाम के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. प्रत्येक चरण के मतदान के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा (Mukesh Kumar Sinha) ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर के पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रखंड स्तर तक मोटरसाइकिल दस्ते का गठन करने को लेकर के सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है. मोटरसाइकिल दस्ता पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रहेंगे. चुनाव चिन्ह सभी जिलों में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के JDU कार्यालय पहुंचते ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, UP चुनाव पर बड़े फैसले की संभावना
उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक का डेमो दिया जा रहा है जोकि अंतिम चरण में है. बायोमेट्रिक से एक बार वोट करने के बाद दूसरी बार मतदाता वोट नही कर पाएंगे. इससे वोटर्स की पहचान हो जाएगी. कुछ बूथों से वेबकास्टिंग कराया जाएगा. मतगणना में भी वेबकास्टिंग होगी. पंचायत स्तर पर आदर्श बूथ बनाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है. चुनाव में मुखिया, सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के पदों के लिए मतदान कराया जाएगा.
प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार या नुक्कड़ नाटक के लिए ऑनलाइन इजाजत ले सकेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि के बाद 3 दिनों के अंदर नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी के लिए 2 दिनों का समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बक्सर में मानवता शर्मसार, शव को घसीटते हुए नहर से निकाला
प्रदेश में कुल एक लाख 13 हजार 891 मतदान केंद्र बनाया गये है. इन मतदान केंद्रों पर तीन 35 लाख 80 हजार 487 पुरुष मतदाता और तीन करोड़ तीन लाख 11 हजार 779 महिला मतदाता तथा दो हजार 471 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 12 दिसंबर को 11वें यानी अंतिम चरण का मतदान होगा. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी अंतिम चरण में मतदान होगा.