पटना: फुलवारी विधानसभा के पुनपुन प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रो पर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है. प्रथम चरण के अपेक्षा दूसरे चरण में मतदान में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर वोट
महिला वोटरों ने ईटीवी भारत से कहा कि इस बार के चुनाव में विकास, रोजगार और महंगाई का मुद्दा रहा. यही सोच कर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो नेता महिलाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा की बात करेगा, हम सभी उसी नेता को वोट कर रहे हैं.
बहरहाल, बिहार में दूसरे फेज के 94 सीट पर मतदान किया गया. पटना के 9 विधानसभा सीट पर वोट डाले गए. युवा वोटरों की माने तो रोजगार की मुद्दे पर वोट डाला गया.