ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पहले चरण में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:05 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बिल्कुल उलट गया है. बिहार में जहां पहले दशकों से महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान करती आ रही हैं. तो वहीं इस बार पुरुषों ने महिलाओं को पछाड़ दिया है.

bihar vidhan sabha election 2020
bihar vidhan sabha election 2020

पटना: बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा चुका है. दशकों बाद देखा जा रहा है कि मतदान प्रतिशत महिलाओं की अपेक्षा में पुरुषों ने ज्यादा किया है. यह आंकड़ा निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया गया. अगर कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो जहां महिलाओं ने 54.41% मतदान किया, तो वहीं पुरुषों ने 56.83% मतदान किया है. कुल मतदान में तकरीबन 2.4 % अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान 56.65% हुआ था. जिनमें पुरुषों ने 54.95% और महिलाओं ने 57.70% मतदान किया था.
  • 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 54 दशमलव 90 प्रतिशत हुआ था हिंदी में 53.32% पुरुष और 60.48% महिलाओं ने किया था.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान 57.5% हुआ था जिसमें 55.12% पुरुष और 59.28% महिलाओं ने मतदान किया था
  • इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बिल्कुल उलट गया है. बिहार में जहां पहले दशकों से महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान करती आ रही हैं. तो वहीं इस बार पुरुषों ने महिलाओं को पछाड़ दिया है.
जिलापुरुषमहिलाकुल मतदान
रोहतास 57.38%50.47%54.09%
अरवल 57.93% 53.13%55.63%
पटना 58.64%53.27%56.07%
भोजपुर53.58%49.82%51.85%
बक्सर57.74%52.97% 55.50%
कैमूर 64.21%61.20%62.76%
जहानाबाद 56.82% 53.45%19.23%
औरंगाबाद56.80%54.19% 55.58%

पटना: बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा चुका है. दशकों बाद देखा जा रहा है कि मतदान प्रतिशत महिलाओं की अपेक्षा में पुरुषों ने ज्यादा किया है. यह आंकड़ा निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया गया. अगर कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो जहां महिलाओं ने 54.41% मतदान किया, तो वहीं पुरुषों ने 56.83% मतदान किया है. कुल मतदान में तकरीबन 2.4 % अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान 56.65% हुआ था. जिनमें पुरुषों ने 54.95% और महिलाओं ने 57.70% मतदान किया था.
  • 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 54 दशमलव 90 प्रतिशत हुआ था हिंदी में 53.32% पुरुष और 60.48% महिलाओं ने किया था.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान 57.5% हुआ था जिसमें 55.12% पुरुष और 59.28% महिलाओं ने मतदान किया था
  • इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बिल्कुल उलट गया है. बिहार में जहां पहले दशकों से महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान करती आ रही हैं. तो वहीं इस बार पुरुषों ने महिलाओं को पछाड़ दिया है.
जिलापुरुषमहिलाकुल मतदान
रोहतास 57.38%50.47%54.09%
अरवल 57.93% 53.13%55.63%
पटना 58.64%53.27%56.07%
भोजपुर53.58%49.82%51.85%
बक्सर57.74%52.97% 55.50%
कैमूर 64.21%61.20%62.76%
जहानाबाद 56.82% 53.45%19.23%
औरंगाबाद56.80%54.19% 55.58%
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.