ETV Bharat / state

तो क्या महिलाएं ही चुन रही हैं देश का अगला PM, वोटिंग प्रतिशत में पुरुषों को पछाड़ा

महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले लगभग 8% अधिक वोट डाला. 2014 में 47 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं, जबकि इसबार 56 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं.

संवाददाता
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:48 PM IST

पटनाः बिहार में छह चरणों का चुनाव हो चुका है. सभी चरणों में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की है. 12 मई को हुए छठे चरण के चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले लगभग 8% अधिक वोट डाला है.

वहीं, पांचवें चरण में भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक था. पहले चरण में 2%, तो दूसरे चरण में 8% और तीसरे चरण में 10% महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाला है. 2014 में 47 महिलाएं चुनाव मैदान में थी. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 56 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें एनडीए ने 3 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में 6 महिलाओं को टिकट दिया है.

patna
प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता

छठे चरण में जहां पुरुष मतदाताओं ने 54.89% वोट डाला, तो वहीं महिलाओं ने 62.50 प्रतिशत वोट डाला है. गोपालगंज में पुरुषों ने 50.74% तो महिलाओं ने 60.02 प्रतिशत वोट डाला है. छठे चरण में सिवान में जदयू और आरजेडी ने महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था और यहां पुरुषों ने 50 .17% तो महिलाओं ने 59.56 प्रतिशत वोट डाला है.

patna
डीएम दिवाकर राजनीतिक विशेषज्ञ

इसी तरह बीजेपी ने शिवहर में महिला प्रत्याशी को उतारा था और यहां पुरुषों ने 56.12 प्रतिशत तो महिलाओं ने 63.55% वोट डाला है. इसी तरह वैशाली में भी लोजपा ने महिला प्रत्याशी को चुनाव में उतारा था और वैशाली में पुरुषों ने 57 .76% तो महिलाओं ने 68.62 प्रतिशत वोट डाला है.

patna
श्याम रजक जदयू विधायक

उससे पहले प्रथम चरण के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत 54.25 था तो पुरुषों का 52.76 %. गया को छोड़कर जमुई औरंगाबाद और नवादा सभी लोकसभा सीटों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. दूसरे चरण में महिलाओं ने 66.02 % किया तो पुरुषों ने 60.09%. दूसरे चरण में सभी पांचों सीट कटिहार, किशनगंज, भागलपुर,पूर्णिया, बांका में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया.

महिलाओं ने पुरुषों से अधीक वोट डाले

जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का कहना है कि बिहार में महिलाओं को सत्ता में भागीदारी मिली. पंचायतों में सबसे पहले 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने ही दिया और इसके अलावा नौकरियों में भी आरक्षण दिया गया. बीजेपी का भी कहना है कि केंद्र सरकार ने कई योजना महिलाओं के लिए शुरू किया है और उसका असर आने वाले समय में दिखेगा.

2014 में 25 लोकसभा सीटों पर आधी आबादी की वोटिंग अधिक थी. इस बार भी 2014 का रिकॉर्ड टूटने वाला है. अब देखना है आधी आबादी की अधिक वोटिंग का असर कितना होता है.

पटनाः बिहार में छह चरणों का चुनाव हो चुका है. सभी चरणों में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की है. 12 मई को हुए छठे चरण के चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले लगभग 8% अधिक वोट डाला है.

वहीं, पांचवें चरण में भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक था. पहले चरण में 2%, तो दूसरे चरण में 8% और तीसरे चरण में 10% महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाला है. 2014 में 47 महिलाएं चुनाव मैदान में थी. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 56 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें एनडीए ने 3 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में 6 महिलाओं को टिकट दिया है.

patna
प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता

छठे चरण में जहां पुरुष मतदाताओं ने 54.89% वोट डाला, तो वहीं महिलाओं ने 62.50 प्रतिशत वोट डाला है. गोपालगंज में पुरुषों ने 50.74% तो महिलाओं ने 60.02 प्रतिशत वोट डाला है. छठे चरण में सिवान में जदयू और आरजेडी ने महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था और यहां पुरुषों ने 50 .17% तो महिलाओं ने 59.56 प्रतिशत वोट डाला है.

patna
डीएम दिवाकर राजनीतिक विशेषज्ञ

इसी तरह बीजेपी ने शिवहर में महिला प्रत्याशी को उतारा था और यहां पुरुषों ने 56.12 प्रतिशत तो महिलाओं ने 63.55% वोट डाला है. इसी तरह वैशाली में भी लोजपा ने महिला प्रत्याशी को चुनाव में उतारा था और वैशाली में पुरुषों ने 57 .76% तो महिलाओं ने 68.62 प्रतिशत वोट डाला है.

patna
श्याम रजक जदयू विधायक

उससे पहले प्रथम चरण के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत 54.25 था तो पुरुषों का 52.76 %. गया को छोड़कर जमुई औरंगाबाद और नवादा सभी लोकसभा सीटों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. दूसरे चरण में महिलाओं ने 66.02 % किया तो पुरुषों ने 60.09%. दूसरे चरण में सभी पांचों सीट कटिहार, किशनगंज, भागलपुर,पूर्णिया, बांका में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया.

महिलाओं ने पुरुषों से अधीक वोट डाले

जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का कहना है कि बिहार में महिलाओं को सत्ता में भागीदारी मिली. पंचायतों में सबसे पहले 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने ही दिया और इसके अलावा नौकरियों में भी आरक्षण दिया गया. बीजेपी का भी कहना है कि केंद्र सरकार ने कई योजना महिलाओं के लिए शुरू किया है और उसका असर आने वाले समय में दिखेगा.

2014 में 25 लोकसभा सीटों पर आधी आबादी की वोटिंग अधिक थी. इस बार भी 2014 का रिकॉर्ड टूटने वाला है. अब देखना है आधी आबादी की अधिक वोटिंग का असर कितना होता है.

Intro:पटना-- बिहार में छह चरणों का चुनाव हो चुका है और सभी चरणों में महिलाओं ने जमकर वोटिंग किया है 12 मई को हुए छठे चरण के चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले लगभग 8% अधिक डाला है तो वहीं पांचवें चरण में भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक था पहले चरण में 2% तो दूसरे चरण में 8% और तीसरे चरण में 10% महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाला है।
पेश है खास रिपोर्ट---


Body:2014 में 47 महिलाएं चुनाव मैदान में थे तो वहीं इस बार 56 महिला चुनाव लड़ रही है जिसमें एनडीए ने 3 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो वहीं महागठबंधन में 6 महिलाओं को टिकट दिया है शेष 47 महिलाएं या तो निर्दलीय है या फिर छोटे दलों के उम्मीदवार।
छठे चरण में जहां पुरुष मतदाताओं ने 54.89% वोट डाला, वहीं महिलाओं ने 62.50 प्रतिशत वोट डाला है गोपालगंज में पुरुषों ने 50.74% तो महिलाओं ने 60.02 प्रतिशत वोट डाला है। छठे चरण में सिवान में जदयू और आरजेडी ने महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा था और यहां पुरुषों ने 50 .17% तो महिलाओं ने 59.56 प्रतिशत वोट डाला है इसी तरह बीजेपी ने शिवहर में महिला प्रत्याशी को उतारा था और यहां पुरुषों ने 56.12 प्रतिशत तो महिलाओं ने 63.55% वोट डाला है इसी तरह वैशाली में भी लोजपा ने महिला प्रत्याशी को चुनाव में उतारा था और वैशाली में पुरुषों ने 57 .76% तो महिलाओं ने 68.62 प्रतिशत वोट डाला है ।
उससे पहले प्रथम चरण के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत 54.25 था तो पुरुषों का 52.76 %। गया को छोड़कर जमुई औरंगाबाद और नवादा सभी लोकसभा सीटों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया।
दूसरे चरण में महिलाओं ने 66.02 % किया तो पुरुषों ने 60.09%। दूसरे चरण में सभी पांचों सीट कटिहार, किशनगंज, भागलपुर,पूर्णिया, बांका में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया।
तीसरे चरण में भी पुरुषों के मुकाबले 10% महिलाओं ने अधिक वोटिंग किया। यही स्थिति कमोवेश चौथे चरण में और पांचवें चरण में भी रहा। जदयू जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का कहना है कि बिहार में महिलाओं को सत्ता में भागीदारी मिली पंचायतों में सबसे पहले 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने ही दिया और इसके अलावा नौकरियों में भी आरक्षण दिया गया. बीजेपी का भी कहना है कि केंद्र सरकार ने कई योजना महिलाओं के लिए शुरू किया है और उसका असर होगा। वहीं विशेषज्ञ कह रहे हैं कि चौकानेवाले परिणाम आ सकते हैं ऐसे मतदाता बहुत जागरूक हो चुके हैं और बेहतरी के लिए हैं बहुत सोच समझ कर वोट डाल रहे होंगे।
बाइट्स-- श्याम रजक जदयू विधायक
प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता
डीएम दिवाकर राजनीतिक विशेषज्ञ



Conclusion: 2014 में 25 लोकसभा सीटों पर आधी आबादी का वोटिंग अधिक था पुरुषों के मुकाबले और इस बार 2014 का भी रिकॉर्ड टूटने वाला है। अब देखना है आधी आबादी की अधिक वोटिंग का 23 मई को चुनाव परिणाम जब आएगा उसमें कितना असर रहेगा।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.