पटना: नगर निगम के नवीन अंचल कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में महिला सफाई कर्मी धरना दे रही हैं. महिला सफाई कर्मी का आरोप है कि 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब महिला हैं. इसके बावजूद भी नगर निगम के ठेकेदार हमें पैसा नहीं दे रहे हैं. इसी को लेकर महिला सफाई कर्मी कार्यालय के सामने धरना दे रही हैं.
कार्यालय के सामने दिया धरना
बता दें कि पटना नगर निगम सफाई का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाती है. सभी क्षेत्रों में ठेकेदार के अंदर सफाई कर्मी होते हैं. हिला सफाई कर्मियों का कहना है कि बिना वेतन के हम लोग काम नहीं कर सकते हैं. जब तक 5 महीने का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग इस कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: RJD पर JDU का पलटवार- जन-जीवन-हरियाली यदि घोटाला है तो कागज दिखाइए
5 महीने से नहीं दिया गया वेतन
निगम का यह दावा रहा है कि पटना को स्वच्छ रखना है. अब इसको लेकर प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से सफाई के काम करवाए जा रहे हैं. लेकिन जिस तरह ठेकेदार महिला सफाई कर्मी से काम करवाकर पांच 5 महीने तक पैसे नहीं देते हैं. निश्चित तौर पर रोष व्याप्त होना लाजमी है. इस मामले को लेकर निगम के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.