पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि 30 जून तक महिलाएं जनधन के निष्क्रिय खातों से भी केंद्र सरकार द्वारा मार्च, अप्रैल और मई महीने में प्रति खाते 500-500 की दर से भेजी गई कोरोना राहत की राशि की निकासी कर सकेंगी.
मोदी ने बताया कि बिहार की 2 करोड़ 33 लाख महिलाओं के जनधन खाते में पहली किस्त के तौर पर 1 हजार 165 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने यहां कहा कि कुछ शिकायतों के बाद बैंक की शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्रों को केंद्र सरकार व आरबीआई ने निष्क्रिय व बिना केवाईसी वाले खातों से भी 30 जून तक राशि की निकासी की छूट देने का निर्देश दिया है.
-
बिहार में कंटेनमेंट प्रोटोकॉल को दृढ़ता से लागू करने के CM नीतीश ने दिये निर्देशhttps://t.co/6qWlYKT2J4 pic.twitter.com/0dGYywDeO6
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में कंटेनमेंट प्रोटोकॉल को दृढ़ता से लागू करने के CM नीतीश ने दिये निर्देशhttps://t.co/6qWlYKT2J4 pic.twitter.com/0dGYywDeO6
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 26, 2020बिहार में कंटेनमेंट प्रोटोकॉल को दृढ़ता से लागू करने के CM नीतीश ने दिये निर्देशhttps://t.co/6qWlYKT2J4 pic.twitter.com/0dGYywDeO6
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 26, 2020
'कभी भी निकाल सकती हैं राशि'
वित्तमंत्री मोदी ने कहा, 'बिहार की करीब 60 प्रतिशत जनधन खाताधारी महिलाओं ने पहली किस्त की राशि की निकासी कर ली है, शेष 40 प्रतिशत महिलाओं से भी अपील कि वे अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने खाते से राशि निकाल सकती हैं.'
खातों की संख्या
सुशील मोदी ने कहा कि स्टेट बैंक के 91.80 लाख खातों में राशि भेजी गई, जिनमें से सर्वाधिक 70.32 लाख महिलाएं, बैंक ऑफ बड़ौदा के 21.18 लाख खातों में से 10. 61 लाख और सेंट्रल बैंक के 19.57 लाख खातों में से 10.14 लाख महिलाओं ने 20 अप्रैल तक राशि की निकासी कर ली है.'
- जनधन खाता शून्य बैलेंस पर खोला गया है. खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, रुपे कार्ड और बिना किसी बंधक के 10 हजार रुपये तक कर्ज लेने की सुविधा भी दी गई है.