पटना: होली की पूर्व संध्या पर फागुन मास की पूर्णिमा तिथि को लोग होलिका दहन करते हैं. शुभ मुहूर्त पर राजधानी पटना में भी लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया. पहली बार लोग मास्क पहनकर होलिका दहन करते नजर आए. ढ़ोल नगाड़े बजाकर खुशियां मनाते हुए लोगों ने होलिका जलाई.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिंगर आकाश मिश्रा पटना में कर रहे होली गीतों की रिकॉर्डिंग
मास्क पहन कर होलिका दहन करती नजर आई महिलाएं
होलिका दहन के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. महिलाओं ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मास्क पहनकर लोग होली मना रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है, इसलिए हम लोग इस बार एहतियात बरतते हुए होली मना रहे हैं.
होलिका दहन कर रही महिला ने कहा कि होली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है. आपसी प्रेम भाव और भाईचारे का त्यौहार होली है. बुराई पर अच्छाई की जीत होती है इसलिए हम लोग होलिका दहन करते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि ईश्वर से प्रतिवर्ष सुख शांति समृद्धि के साथ-साथ संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.