पटना: राजधानी पटना में महिला से छेड़खानी की घटना (Woman molested in Patna) सामने आई है. महिला ने एक कपड़े के शोरूम मालिक और उसके कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. पत्नी से गंदी हरकत का विरोध करने पर शोरूम कर्मचारियों द्वारा पति को बुरी तरह से पीटने का मामला भी सामने आया है. मामले में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष नीहार भूषण ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा दारोगा अरविंद कुमार को सौंपा गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर मुक्कमल कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-रिटायर्ड दारोगा ने नाबालिग के साथ की गंदी हरकत, भेजा गया जेल
शोरूम कर्मचारियों पर महिला का आरोप: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में दिए गए लिखित शिकायत में 25 वर्षीय महिला ने यह जानकारी दी है कि बोरिंग कैनाल रोड स्थित कपड़े के शोरूम में दिवाली के दिन वह अपना सूट लेने गई थी. पीड़ित महिला ने सूट लेने के बाद दुकान के कर्मचारी को नाप लेने के लिए कहा था. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उस कपड़े की दुकान में मौजूद कर्मचारी उससे गंदी हरकत करने लगे. जिसके बाद उसने तुरंत ही अपने पति को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. जब पीड़ित महिला का पति कपड़ा दुकान पहुंचा और दुकानदार से इस बात की शिकायत की तो सभी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुकान के सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच: वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जहां पाया गया कि दुकान का कर्मचारी महिला के पति को बेरहमी से पीट रहे थे. सीसीटीवी देखने के बाद प्रथम दृष्टया पीड़ित दंपत्ति द्वारा लगाए जा रहे आरोप की पुष्टि हो रही है और इस मामले में महिला के पति की पिटाई करने वाले कर्मचारी की पहचान करने के साथ ही पीड़ित महिला से छेड़छाड़ के आरोपित की पहचान भी कर ली गई है. दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-नालंदा: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार