पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में महिला अधिवक्ता को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिला अधिवक्ता अन्नपूर्णा देवी ने पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने एक निजी सर्विस सेंटर के कर्मचारियों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. वहीं, सर्विस सेंटर के मैनेजर ने भी महिला अधिवक्ता पर संपत्ति के नुकसान का आरोप लगाया.
महिला अधिवक्ता अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि वो रविवार के दिन अपने परिवार के साथ 'पी एंड एम' मॉल घूमने गई थी. वहीं, उनका ड्राइवर कार को पार्क करने के लिए पार्किंग एरिया में जा रहा था कि इसी दौरान निजी सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने उसके साथ बकझक शुरू कर दिया. इसके बाद वो खुद मौके पर पहुंची तो सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने उसके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की. इससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई. कर्मचारियों ने उसे चोर-चोर बताकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान उसने एक सिपाही को देखा, जिसके बाद वो उसके पास जाकर जान बचाने की गुहार लगाई. महिला की गुहार पर सिपाही ने फोन कर तुरंत इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को बुलाया और महिला को बचाया और सुरक्षित उसे पाटलिपुत्र थाने ले कर गए. साथ ही सर्विस सेंटर के कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का मामला दर्ज करावाया.
सर्विस सेंटर के मैनेजर ने भी लागाया आरोप
इस मामले को लेकर सर्विस सेंटर के मैनेजर अनिकेत ने बताया कि महिला के सभी आरोप झूठे हैं. उसने बताया कि पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद महिला ने सर्विसिंग के लिए आई तीन गाड़ियों पर पत्थर उठाकर स्क्रैच लगा दिया. हमने जब उसके पैसे मांगे तो वो भागने लगी और पुलिस के पास जाकर कंप्लेन कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
महिला अधिवक्ता को बचाने वाले प्रत्यक्षदर्शी और एएसआई हृदयानंद यादव ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक महिला दौड़ते हुए उनके पास आई और बचाने का गुहार लगाई. उसके पीछे करीब 50 से 60 की संख्या में लोग दौड़े आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से महिला को बचाया और सुरक्षित थाने पहुंचाया. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला को चोट लगी हुई थी. बता दें कि इस मामले को लेकर दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि इस एरिया में अक्सर दबंगों की दबंगई देखने को मिलती है.